New Ad

एटीएम बदलकर सचिव के खाते से उड़ाए 40 हजार

0 182
Audio Player

भोपाल  : गुनगा थाना क्षेत्र में दो शातिर ठगों ने एक पंचायत सचिव का एटीएम बदल लिया। इसके बाद इंदौर के मांगलिया क्षेत्र में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पंचायत सचिव के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। गुनगा थाने का एसआइ साहब राव के मुताबिक बैरसिया निवासी तुलसीराम मीना (32) ग्राम पंचायत कलारा में पंचायत सचिव है। गत 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे वह ग्राम दुपाडिय़ा स्थित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंचे थे। तुलसीराम के पीछे खड़े दो युवकों ने कहा हम रुपये निकाल देंगे और एटीएम बदल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.