लखनऊ : प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व आराधना मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर के विकरू गांव में हुई मुठभेड़ में घायल पुलिस जवानों से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में भर्ती जांबाज पुलिसकर्मियों से मिलकर उनकी हौंसला अफजाई की और हालचाल लिया। प्रतिनिधिमंडल मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व विधायक मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आरके चैधरी भी शामिल रहे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने घायल पुलिसकर्मियों आश्वास्त किया कि कांग्रेस उनको न्याय दिलाएगी। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा