सपाईयों ने मुकदमा दर्ज करने के लिये राज्यपाल से लगायी गुहार
बाराबंकी : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज के नेतृत्व में सैकड़ों सपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में एडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि पत्रकार द्वारा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बदतमीजी से पेश आये जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं और उक्त पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया जाये। उन्होने आगे कहा कि अखिलेश यादव की सुरक्षा में एक बदमिजाज पत्रकार ने सेंध लगाई, वहां मारपीट की और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अखिलेश यादव पर ही मुकदमा कर दिया? यह तानाशाही की पराकाष्ठा है, अब जनता को जवाब देना ही होगा। हमारे नेता अखिलेश यादव के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे वापस नहीं हुए तो सपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से पूरे प्रदेश की जेलें भर दी जाएंगी।
इस मौके पर सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है प्रदेश की भाजपा सरकार पुलिस के बल पर हर विरोध के स्वर को दबाना चाहती है भाजपा सरकार के इस कृत्य से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। अखिलेश यादव का गरीबों किसानों मजदूरों की शुरुआत दलितों अल्पसंख्यकों वंचितों शोषितो के पक्ष में आवाज उठाना यदि सरकार को जुर्म लग रहा है तो हम समाजवादी यह जुर्म करते रहेंगे। भाजपा सरकार के फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न से समाजवादी डरने वाले नहीं है। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जैदपुर विधायक गौरव रावत, रामनाथ मौर्य, मोहम्मद सबाह, प्रीतम सिंह वर्मा, हिमांशु यादव, आशीष सिंह आर्यन, हुमायूं नईम खान, दानिश सिद्दीकी, वीरेंद्र प्रधान सहित सैकड़ो सपाई मौजूद रहे।