बाराबंकी : भारतीय किसान युनियन ‘टिकैत‘ द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया।रक्तदान कैम्प शुभारम्भ अधिशाषी अभियंता सिंचाई राकेश वर्मा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है इसमे हर व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा व जिला संरक्षक उत्तम वर्मा की देखरेख व प्रभारी रक्तकोष डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग राकेश वर्मा ने सर्वप्रथम फीता काटकर किया।इस अवसर किसानों द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना की और कहा कि इससे बढ़कर पुण्य का काम कोई और नही हो सकता इसकी जितनी भी प्रशंशा की जाए कम है। सोमवार को आयोजित रक्तदान कैम्प में 23 लोगो ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा जांचोपरांत 16 लोगो ने स्वैच्चिक रक्तदान किया।
जिनमे मेराज अहमद, शहजादे आलम, मो नदीम, अंकित कुमार, अरविन्द कुमार, विवेकानंद त्रिपाठी, अंकित वर्मा श्बादलश् आलोक वर्मा, अशोक कुमारी, राकेश, रेशमा देवी, सचिन, नितेश,रवि कुमार,नीलेश आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रेम चन्द, अनुपम वर्मा, राधेलाल वर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘, शिवनारायन वर्मा, राम सेवक रावत, गिरीश चन्द, देवेंद्र वर्मा, रामानंद, प्रमोद कुमार, सनी वर्मा, कफील, राजाराम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।