बाराबंकी : विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद के ग्राम महमूदाबाद में सपा नेता डॉ अलीम के इनायाह पॉली क्लीनकेव जच्चा-बच्चा नर्सिंग होम का उद्धघाटन सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अरविंद गोप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा पर हमारी सरकार ने बहुत कार्य किए थे। जितने भी सीएचसी और पीएचसी बने है सब सपा की ही सरकार में बने है। मौजूदा सरकार ने तो एक भी कार्य नहीं किया है। शहर में ट्रामा सेन्टर, 200 बेड की छः मंजिला इमारत, अल्ट्रा – साउंड मशीन के साथ सिटी स्कैन की सुविधा सपा सरकार ने जनता के लिए मुहैय्या कराने का काम किया है।
आपके आशीर्वाद से 2022 में हम सबके नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही फिर पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा अगर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पताल नहीं होते तो ग्रामीण अंचल में इलाज कराना बहुत मुश्किल काम था। इस नये चिकित्सालय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इसी क्रम में संतोष रावत समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए, बीजेपी छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस उद्धघाटन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में एमएलसी राजेश यादव राजू, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, हाफिज अयाज अहमद, हिमांशु यादव, मो. कलीम, जामी हाशमी, मिन्हाज सिद्दीकी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।