New Ad

मिशन शक्ति के तहत हुआ कार्यक्रम

0 116

 

मसौली बाराबंकी: महिला सशक्तिकरण को लेकर मसौली चैराहा स्थित यूनिवर्सल विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम में एन्टी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक शिखा सिंह ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है। तभी समाज की तरक्की संभव होगी। मसौली चैराहा स्थित यूनिवर्सल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं से रूबरू होते हुए थाना मसौली की एन्टी रोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक शिखा सिंह ने  कहा कि समाज को आगे शिक्षित करना है तो एक बालिका के शिक्षित करने पर दो परिवारों में खुशहाल होग है और बालिकाएं  आप आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

सिंह ने मिशन शक्ति अभियान  सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 112 ,101 ,181 ,102, 108, 1076, 1090 के बारे में घर बैठे अपनी मदद लेने के प्रति प्रेरित करते हुए घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न के प्रति जागरूक किया। एन्टी रोमियो प्रभारी ने बालिकाओ से टोलफ्री नम्बरो के बारे में संवाद किया तो इंटर की छात्रा आयुषी वर्मा ने डायल 112, 108 एव 1076 के बारे मे जवाब दिया। मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिला आरक्षी सरला गौतम, मो. आमीन, उदयप्रताप वर्मा, शेषकुमार यादव प्रेमप्रकाश वर्मा, रीता वर्मा, जाहिदा बानो, सरोज शुक्ला, रामू क्रांति, संजीव कुमार, आवेद कुमार, आशीष कुमार, रामचन्द्र सहित स्कूल की बालिकाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.