New Ad

मिशन प्रेरणा के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाने के लिए उपाय

0 162
सफीपुर उन्नाव : ब्लॉक संसाधन केंद्र सफीपुर में मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बम्बालाल दिवाकर एवम् विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ विनीता चन्द्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही मिशन प्रेरणा के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाने के लिए उपाय बताये।
मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों एवम् बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा को सुधारने के लिए शासन की ओर से चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान को सफलता के लिए सभी की सहभागिता की जरूरत है। सरकार ने कायाकल्प अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी विद्यालय के भौतिक स्वरूप को बेहतर करने का बीड़ा उठाया हुआ है। जिसे आप सभी महसूस भी कर रहे होंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी सफीपुर अरूण अवस्थी ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी शिक्षकों एवम् अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य सहित मिशन प्रेरणा एवं ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमें कायाकल्प के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में धर्मेन्द्र कुमार, जावेद अख्तर, रश्मि यादव, संजय कुमार, एवम् मिशन प्रेरणा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में अनूप कुमार मिश्रा, हिमांशी यादव, गरिमा पाल, आशुतोष श्रीवास्तव, जाहिद हुसैन, रेखा देवी, आकांक्षा बाजपेई, संजय शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता द्विवेदी एवम् विश्वनाथ तिवारी ने किया।

 

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी एवं ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष संजीव संखवार जिला संगठन मंत्री सुनील यादव, देवेन्द्र कुशवाहा,  अवनीन्द्र गौड़, अजीत द्विवेदी समेत ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.