सफीपुर उन्नाव : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक कन्या का विवाह होना चाहिए धन के अभाव में किसी भी गरीब असहाय की कन्या का विवाह ना रुके इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का प्रावधान किया है। उक्त विचार प्रदेश के फल एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने बाबू भगवती चरण वर्मा पार्क में नगर पंचायत सफीपुर द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में व्यक्त किए।
राज्यमंत्री ने नव युगल को आशीष प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की उचित गृह उपयोगी वस्तुएं भी नवविवाहित जोड़ों को दी गई। इस अवसर पर 30 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भी नवविवाहित जोड़े को उपहार प्रदान किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू समाज के बीस युगलों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ, तथा मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का निकाह कराया गया प्रत्येक नव दंपत्ति को 51 हजार की सामग्री भेंट की गई। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम निषाद ने अपनी टीम के सहयोग से सभी नवदम्पत्तियो को गृह उपयोगी प्रेशर कुकर भेंट किया
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भी सक्रिय रहे। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी राजेंद्र कुमार, चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी, नगर पालिका अध्यक्ष बांगरमऊ इजहार खां गुड्डू, चेयरमैन हयात रसूल, चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद, देवी प्रसाद गुप्त, सतीश चंद गुप्ता, प्रकाश कनोजिया, समाजसेवी सुनील चैरसिया, सभासद सरवरे आलम, राकेश विमल, आशीष राठौर, एनुल हसन आदि लोग उपस्थित रहे।