बाराबंकी : जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं अन्नपूर्णा थाल पर निशुल्क भोजन वितरण में ट्रस्ट के अध्यक्ष भाजपा सभासद रोहिताश्व दीक्षित ने शहर के विभिन्न जगहो पर गरीबो को निशुल्क भोजन कराया। इस अवसर पर रोहिताश्व दीक्षित ने कहा कि गरीबो की सेवा करने से आत्मा को शान्ति मिलती है। दीक्षित ने आगे कहा कि कोरोना काल के दौरान लाकडाउन में अन्नपूर्णा थाल ट्रस्ट की तरफ से रोजमर्रा कमाने वालो को फ्री मे पेट भर भोजन कराया गया था और इस कार्यक्रम को लगातार करते रहना है।
उन्होंने कहा कि नेक काम मे और भी कई लोग हमारे सगठन से जुड़ रहे है। जिला महामन्त्री अंकुर जैन ने बताया कि हमारी ट्रस्ट की पूरी कोशिश रहेगी की गरीबो की सेवा की जाये, वक्त पड़ने पर उनकी हर संभव मदद भी की जायेगी। हसन अब्बस का कहना है कि अन्नपूर्णा थाल पर निशुल्क भोजन वितरण लगातार चलता रहेगा। जिससे रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर, कूड़ा बीनने वाले भूखे ना रहे। इस मौके पर संतोष गुप्ता, नितिश जैन, मनीष गुप्ता, शशीकांत गुप्ता, संतोष गुप्ता राजाराम, संजय वर्म, मो अकील मलिक, रूपेश जैन मौजूद रहे।