बाराबंकी : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर)/सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेन्ट रिटर्निंग आफिसर) का प्रशिक्षण कार्यक्रम जीआईसी आडीटोरियम में जिला मजिस्ट्रेट/जिलानिर्वाचन अधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन पदों, नाम निर्देशन पत्रों की व्यवस्था एवं बिक्री, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, नाम निर्देशन पत्रों की जाच, उम्मीदवारी वापस लेना तथा प्रतीक आवंटन, निर्विरोध निर्वाचन के विषयों पर चर्चा की गयी। निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण एवं मार्ग निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन तथा तत्सम्बन्धी कार्य करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत का चुनाव अधिक संवेदनशील होता है।
सभी निर्वाचन अधिकारी(रिटर्निंग आफिसर)/सहायक निर्वाचन अधिकारी(असिस्टेन्ट रिटर्निंग आफिसर) पूरे मनोयोग के साथ सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जनपद में एक ही दिन चुनाव होगा। आरओ/एआरओ के रूप में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक सुने तथा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर सीडीओ एकता सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय), परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।