New Ad

राज्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के भेजा ज्ञापन

0 102

बाराबंकी : 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने उपवास रख कर गन्ना संस्थान परिसर में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व परिषद के जिला अध्यक्ष आर पी सिंह तथा जिला मंत्री डॉ आर पी सिंह बिसेन ने किया। धरने के पश्चात   मुख्यमंत्री  को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिला मंत्री डॉ आर पी सिंह बिसेन ने बताया कि कर्मचारियों की काफी लंबे समय से लंबित मांगो को लेकर कर्मचारी आंदोलित हैं। इसके पूर्व परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों की कर्मचारियों की लम्बित 18 सूत्रीय मांगों पर शासन स्तर पर हुई वार्ता में सहमति बनने के बावजूद अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है।

आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारियों ने 17 फरवरी से 27 फरवरी तक काला फीता बांधकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। दूसरे चरण में जनपद के कर्मचारियों ने 28फरवरी से 17 मार्च तक विभिन्न विभागों में गेट मीटिंग करके कर्मचारियों को जागृत करने का प्रयास किया था। ज्ञातव्य है कि कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, केन्द्र के समान वेतन भत्ते प्रदान करने, निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, ग्रेड पे 4600 को इग्नोर करने, एसीपी व्यवस्था 8-16-24 वर्ष पर करने अवकाश नगदीकरण 300 दिन से बढ़ाकर 600 दिन करने, एलटीसी सुविधा बहाल करने तथा 50 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को स्क्रीनिंग के पश्चात जबरन सेवानिवृत्त करने सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

परिषद के जिला अध्यक्ष आर पी सिंह ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा आगामी जो आन्दोलनात्मक कार्यक्रम तय किये जायेंगे जनपद बाराबंकी के सभी कर्मचारी उसे पूर्ण मनोयोग से सफल बनायेंगे। धरने को धर्मेन्द्र सिंह, आशीष यादव, महेंद्र कुमार, विद्या देवी, प्रशान्त कुमार, मोहित श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनीष सिंह, अनिल जायसवाल, मधु जायसवाल, गोपाल प्रसाद,तेज पाल सिंह, राम मिलन, सन्तोष कुमार, सन्तराम सहित अन्य कर्मचारियों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारी ने उपस्थित रहकर जमकर नारेबाजी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.