उन्नाव : मामला दर्ज हो जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते दबंगों को अब तक गिरफ्तार नही किया गया है। ऐसे में दबंगों द्वारा गांव में धमकियां भी दी जा रही है। पीडित पक्ष पुलिस की शिथिल कार्यशैली के चलते सहमा हुआ है। पूरा मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्र्तगत का बताया जा रहा है। एसपी को दिए गये शिकायतीपत्र में पीडित प्रदीप कुमार निवासी ग्राम कलवारी, बांगरमऊ ने बताया कि उसके भाई मनीष कुमार पर गांव के ही लाखन सिंह, अंकित सिंह, सुमित सिंह ने लोहे की राड व सरिया से हमला कर दिया।
हमले में मनीष के सिर पर गंभीर चोटें आयी जिसके बाद वह वहीं पर बेहोश हो गया। पीडित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने आनन फानन आरोपियों के खिलाफ उक्त धारा के तहत मामला भी दर्ज कर लिया। लेकिन 26 फरवरी की देर शाम को घटित हुयी इस घटना पर जितनी तेजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में दिखायी उतनी ही तेजी अगर आरोपियों की गिरफ्तारी में दिखाती तो आज पीडित पक्ष को दर दर भटककर अधिकारियों की चौखट पर लडखडाते कदमों के बीच सहमी अवस्था में दस्तक न देनी पडती।