बांगरमऊ उन्नाव : कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर ग्राम नसीरापुर मोड़ के सामने तेज रफ्तार लोडर ने वाहन का इंतजार कर रहे वृद्ध दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने वृद्धा का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
पड़ोसी थाना आसीवन अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद निवासी शिवकुमार पुत्र साहबदीन 60 वर्ष अपनी पत्नी रजकुंवरा 56 वर्ष को लेकर अपनी रिश्तेदारी ग्राम नसिरापुर आए थे। आज दोपहर बाद घर के लिए वापस आते समय दोनों पति पत्नी हरदोई मार्ग पर स्थित ग्राम नसिरापुर मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी हरदोई की ओर तेज गति से जा रहे लोडर ने वृद्ध दंपति के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति पत्नी उछलकर दूर सिर के बल जा गिरे।
हादसे में वृद्धा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वृद्ध पति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल वृद्ध को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते घायल वृद्ध को जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दुर्घटना कर भाग रहे लोडर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वृद्धा का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।