New Ad

कारखाने से सोना चोरी के मामले में 5 चोर गिरफ्तार

0 215

फीलखाना पुलिस ने दबोचामार्च को हुई थी वारदात

कानपुर : फीलखाना में बीती 2 मार्च को कारखाने से सोने के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 ग्राम सोना 7 मोबाइल व लग्जरी कार बरामद हुई है।

फीलखाना क्षेत्र में दिनेश पाल का सोने चांदी के जेवरात बनाने का कारखाना है। 2  मार्च को उनके यहां चोरी हुई थी जिसमें 400 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में रविवार को पुलिस ने पश्चिम बंगाल मेदनीपुर के तपन जाना,राजेश अली,शेख सलीम भरतपुर के महबूब हसन, हुगली के शुभेंदु समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सरगना राजेश अली ने शुभेंदु को 4 महीने पहले कारीगर के रूप में दिनेश पाल के यहां काम पर लगाया था वही उनको सूचनाएं देता था। घटना के बाद तपन और महबूब ने कारखाने में चोरी की घटना को अंजाम दिया और बरामद सोने को आगरा में जाकर गलवा दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.