राज्यमंत्री ने दिवंगत सीओ के आवास पर पहुंच कर परिजनों को सौंपा प्रमाण पत्र
लखनऊ : कानपुर के बिकरू गांव में शहीद हुए सीओ देवेन्द्र मिश्र के परिजनों को मंगलवार को सहायता राशि के रूप में एक करोड़ रुपए प्रदान कर दिए गए है। प्रशासन ने आरटीजीएस के माध्यम माध्यम से शहीद सीओ की पत्नी के खाते में पैसे हस्तांतरित कर दिए। जिसका बैंक स्टेटमेंट व डीएम का प्रमाण पत्र राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने आज उनके आवास सिविल लाइन स्थित अपार्टमेंट में जाकर सौंपा।
उप्र लोक निर्माण विभाग में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व असाधारण पेंशन भी देगी। यदि परिवार मुख्यमंत्री से मिलना चाहेगा तो उनकी मुलाकात भी करायी जाएगी।
विकास दुबे को दी जाएगी सख्त सजा
राज्यमंत्री ने कहा कि विकास दुबे जल्दी ही पकड़ा जायेगा। उसे इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उसकी आने वाली पुस्ते भी अपराध करना भूल जाएंगी। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी दिनेश कुमार पी भी उपस्थित रहे