New Ad

जैदपुर व एसटीएफ की संयुक्त टीम को मिली बङी कामयाबी

0 142

ट्रक मे लादकर बिहार जा रही हरियाणा निर्मित 900 पेटी अवैध शराब बरामद

दो शराब माफिया गिरफ्तार

बाराबंकी: थाना जैदपुर व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  900 पेटी अवैध शराब बरामद करने की कारवाई की है। संयुक्त टीम को यह बङी कामयावी तब हाथ लग गयी जब शराब तस्कर हरियाणा से ट्रक मे लाद कर बिहार बेचने जा रहे थे । पुलिस की इस बङी सफलता से एक बार फिर आबकारी विभाग को असफलता हाथ लगी है । पकङी गयी अबैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख बतायी जा रही है ।

ज्ञात हो कि   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व सन्निकट त्योहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन ने शराब माफियाओं के विरूद्ध धरपकङ अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है इसी के क्रम मे समस्त थानो की पुलिस अभियान चला रही है जिसके क्रम मे अभिसूचना संकलन के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होकर बिहार राज्य भेजा जा रहा है । इस सूचना पर  पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।

तब  थाना जैदपुर व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अहमदपुर टोल प्लाजा थाना जैदपुर से 02 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । पकङे गये शराब माफिया  मो0 फिरोज पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी मुडहामा थाना डिडौली जनपद ज्योतिबा फुले नगर, 2. मो0 नईम पुत्र अशरफ निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को कब्जे से 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी ट्रक बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर मु0अ0सं0 99/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि0 एवं 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया शराब को चण्डीगढ़ से लेकर बिहार जा रहे थे। इस शराब को चण्डीगढ़ निवासी इन्द्रजीत ने दिया है, जिसे बिहार पहुंचने पर इन्द्रजीत द्वारा बताया जाता है कि बिहार में डिलेवरी किसे देनी है। ट्रक को चेक किया गया तो हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.