तिलोई, अमेठी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये शनिवार को आरक्षण सूची जारी होने के बाद दावेदार एक बार फिर से चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं तो कई लोगों को अपनी प्रत्याशिता वापस लेनी पड़ गयी है वह अब पत्नी बेटी व समर्थकों के लिये वोट मांगते नजर आ रहे हैं।जिला पंचायत की सीटों के आरक्षण में बदलाव के कारण कई सीटों के समीकरण बदल गये हैं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांवों में चैपाल सजने लगी है ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य तक के पदों पर एक दूसरे को मात देने पर तुले हुये हैं।
आरक्षण का चाबुक चलने के बाद कई मठाधीश चुनावी समर से बाहर निकल गये है।जिला पंचायत के वार्ड संख्या चैदह की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने के कारण यहां पर दावेदारी ठोंकने वाले लोगों के हाथ निराशा लगी है।वार्ड संख्या सत्रह पिछड़ी जाति और अट्ठारह अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने के कारण दावेदारों को अपने कदम पीछे खींचने पड़े हैं।क्षेत्र पंचायत तिलोई के प्रमुख की सीट सामान्य महिला तो सिंहपुर एवं बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख की सीट एससी वर्ग के लिये आरक्षित हो गई है।जिला पंचायत के वार्ड संख्या तेरह की सीट पिछड़ी वर्ग के बजाय अनारक्षित हो गई है।इसके अलावा क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों में आरक्षण के चलते चुनावी समीकरण बदल गये हैं।ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक की सीटों पर किस्मत आजमाने के लिये दावेदार एक बार फिर से मैदान में कूद पड़े हैं और इलाके में दावेदारों द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है फिलहाल चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नही हुई है लेकिन क्षेत्र में चुनाव प्रचार अपने पूरे शबाब पर है।