
– लखनऊ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
– क्या अस्पताल हैं तैयार?
– कोविड गाइडलाइंस का पालन है जरूरी
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है आंकड़े 400 के पार हो गए हैं। पिछले कई दिनों से लगभग 500 के करीब कोरोना पेशेंट्स डिटेक्ट किए जा रहे हैं। होली के बाद ये स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है। अस्पतालों में लगातार भीड़ बढ़ रही है और लापरवाही के चलते खतरा बढ़ता चला जा रहा है। लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके नंदा ने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कोरोना के पेशेंट बढ़ सकते हैं और ऐसा हुआ भी लेकिन आगे लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है बस कोविड गाइडलाइंस का पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।