मसौली बाराबंकी : जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने वुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल वीणा सुधाकर डिग्री कालेज का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को पंचायत चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए। वुधवार को डीएम डॉ0 आदर्श सिंह, उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय सहित राजस्व एव पंचायत विभाग ने मतगणना स्थल वीणा सुधाकर डिग्री कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम पार्किंग स्थल संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, एडीओ आइएसबी हनुमान प्रसाद वर्मा, सचिव सतीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।