New Ad

जैदपुर चिनहट मार्ग का सीना जर्जर होकर हुआ छलनी

0 171

त्रिलोकपुर बाराबंकी : जैदपुर से चिनहट जाने वाला 28 किलोमीटर लंबा मार्ग आज अपनी किस्मत पर रो रहा है। इस विशाल सड़क का सीना छलनी हो चुका है। सड़क में नही अब गड्ढो में सड़क का वजूद अपने अस्तित्व को तलाश रहा है। इस डामरीकृत सड़क से करीब 1 सैकड़ा गांव जुड़ते है। राज्यमुख्यालय आने जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आइये आपको ले चलते है सूबे के सबसे जर्जर हो चुके मार्ग पर इस सड़क से जुड़े टिकरा गांव निवासी मदरसा प्रबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. मसीद ने इस सम्बंध में कई पत्र व्यवहार किया लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस अभियान की प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए लेकिन सीएम के इस फरमान का लोक निर्माण विभाग पर कोई असर नही पड़ा ।

इससे इलाकि की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही कई लोगो ने बताया कि जैदपुर विधान सभा से पहली बार भाजपा का विधायक जीता तो लोगो मे इस बात की खुशी थी अब विकास के मामले में पिछड़ चुके इस इलाके में विकास की समा जलेगी जिसकी चकाचैंध रौशनी में यहां के छात्र छात्राएं आसानी से घर से आमद रफ्त जार पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.