New Ad

दुष्कर्म पीड़िता के मामले में पुलिस दे रही है नया मोड़

0 122

सफीपुर उन्नाव : अपराधियों को पकड़ने में अक्षम साबित हो रही आसीवन पुलिस नया हथकंडा अपनाकर सच को लिखने वाले कलमकारों को ही बना रही है निशाना। जी हां हम बात कर रहे हैं हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कस्बा आसीवन की जहां अपराधियों के लिए वरदान है पुलिस।

आपको बताते चलें कि लगभग डेढ़ महीना पहले की घटना है जिसमें एक नाबालिक पीड़िता ने अपने साथ होने वाली दरिंदगी की घटना की कहानी थाना आसीवन पुलिस को बताई और कुछ बाहुबली सत्ता में हनक रखने वाले आरोपियों के नाम भी बताएं कि उसको कैसे अगवा किया गया और कैसे और कहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने कुरसठ चैकी थाना आसीवन से लेकर पुलिस अधीक्षक की चैखट के चक्कर लगाती रही। मगर न्याय ना मिल सका।

बार-बार की पीड़िता न्याय की गुहार लगाती रही और बार-बार बताती रही कि मुझे व मेरा साथ देने वालों को झूठे मुकदमों में फंसाने की अपराधियों द्वारा धमकी भी दी जा रही है, लेकिन उसकी एक न सुनी गई अब वही चीज सामने आई अपराधियों का जब जोर न चला तो अपराधियों ने पीड़िता की ही बहन को उसके खिलाफ खड़ा करके एक नया षड्यंत्र रचडाला जिसमें एक पत्रकार है उसने उस पीड़िता की आवाज उठाने की कोशिश की तो अपराधियों ने षड्यंत्र में शादाब अली को ही निशाना बना लिया और यही नहीं बल्कि अपराधियों ने कुरसठ चेयरमैन को भी झूठे मुकदमे में फसाने की जोरदार कोशिशें शुरू कर दी

इसी खबर में हम बताएंगे आपको  जिसमें एक बहन कैसे दूसरी बहन को इंसाफ दिलाने वालों के खिलाफ बोल रही है लेकिन आसीवन पुलिस की कान पर जूं तक न रेंगी अगर ऐसे ही पुलिस मुकदमे लिखने लगी झूठे आरोपों में पत्रकारों को भी फसाने लगी तो कैसे मिलेगा पीड़ित व मजबूर असहाय लोगो को इंसाफ। जबकि दूसरी ओर थाना पुलिस ने कहा मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। याद रहे इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने भी निष्पक्षता से जांच करने के निर्देश दे रखे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.