बाराबंकी : पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सहित देशभर के सभी राज्यों में गत अप्रैल 2004/05 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं समस्त केन्द्रीय व राजकीय विभागों के कार्मिकों को पुरानी पेंशन से वंचित करते हुये शेयर बाजार पर आधारित एक नई पेंशन योजना लागू कर दी गयी है।
जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 80 प्रतिशत शिक्षकों का जीपीएफ नहीं काटा जा रहा है और उनका भविष्य बहुत अंधकारमय है। इस नयी पेंशन योजना में न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं होने सहित कई गंभीर खामियां हैं, जिससे सरकारी कर्मचारी तथा अधिकारी सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। ज्ञापन सौंपकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के आह्वान पर सभी जिला पदाधिकारियों द्वारा मांग की गयी कि बुढापे की लाठी कही जाने वाली पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित न होने के कारण हम सभी सरकारी कर्मचारी काफी तनाव व निराशा की स्थिति में है।
अतः आपसे निवेदन करते है कि अप्रैल 2004/05 के बाद नियुक्त शिक्षकों सहित सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किये जाने हेतु निर्णय लेने की कृपा करें। ताकि वर्तमान में पेंशनविहीन लाखों शिक्षक/कार्मिक अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिन्तामुक्त होकर अपने पदीय दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन कर सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सत्येन्द्र भास्कर, धर्मेन्द्र वर्मा, पूर्णेश प्रताप सिंह, शाकिब किदवई, दीपक मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।