New Ad

डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

0 112

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : तहसील क्षेत्र के ग्राम मैलारायगंज में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक किसान का डेढ़ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। ग्राम मेलारायगंज निवासी शहंशाह ने राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर को अवगत कराते हुए राजस्व कर्मियों से किसान की फसल के हुए नुकसान का आकलन करवाया है। बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम मेलारायगंज में आरिफ के खेत को गुल्ले यादव नामक किसान ने बटाई पर ले रखा था जिसमें तैयार गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी हुई आग से गुल्ले यादव का गेहूं जलकर राख हो गया है।

हल्का लेखपाल सियाराम वर्मा व राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी मौके पर पहुंचकर किसान की गेहूं की फसल जलने से हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह को दी है जिन्होंने बताया है कि किसान को शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.