New Ad

बाराबंकी खबर लाइव

0 161

नाला के पानी से घिरा शहर का बारादरी मोहल्ला, देर शाम तक नही पहुचा नगर पालिका प्रशासन का कोई कर्मचारी

बाराबंकी : नाला चोक होने के चलते बारादरी मोहल्ले में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। धीरे धीरे नाले का गंदा पानी सड़कों और फिर पूरे मोहल्ले फैल गया जिससे पूरा मोहल्ला पानी से घिर गया । यहा तक कि मदरसा सहित कई घर जलभराव की चपेट में आ गए तब लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी ।  ज्ञात हो कि नगर पालिका प्रशासन प्रतिवर्ष नालों की सफाई करवाता है इस कार्य के लिए अच्छा खासा बजट भी खर्च होता है लेकिन ठेकेदार कि खाऊ कमाऊ नीति के चलते आधी अधूरी सफाई कर इतिश्री कर ली जाती है इसी के चलते रविवार को तब नाला सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई जब शहर के बारादरी मोहल्ले में नाला चोक होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई ।

नाले का गंदा पानी धीरे धीरे फैलता हुआ सङको और गलियों में पहुंच गया जिससे मदरसा सहित अनेकों घर पानी की चपेट में आ गए और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया । तब इसकी सूचना मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका प्रशासन को दी लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण देर शाम तक जलभराव की स्थिति बनी रहे इसको लेकर मोहल्ला वासियों में आक्रोश भी पनप रहा है।

नहर के पानी में  मिला युवक का शव  पुलिस ने पीएम को भेजा

जांच पङताल करती पुलिस

सिद्धौर बाराबंकी : कोठी  थाना क्षेत्र के नवाबगंज रजबहा में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी इल गयी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है वही हत्या कर शव फेके जाने की पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्रामीणों ने नवाबगंज रजबहा मे बुधनाई के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत नग्न शव नहर के पानी में उतराता देखा। जो कि बुधनाई नहर पुलिया के समीप पानी में अटका हुआ था।

 

आनन फानन मे  इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र मे जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी तब वहा शव देखने के लिए ग्रामीणो की भीङ इक्ट्ठा हो गयी । इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी और ग्रामीणो की मदद से शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि नहर के पानी में क्षत-विक्षत एक युवक का शव पाया गया है। जोकि करीब एक हफ्ता पुराना लग रहा है। जिसे मछलियों व जलीय जंतु के खाने से शव के कई अंग नष्ट हो गए हैं। जिसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है वही हत्या कर शव फेके जाने सहित मृतक के बाहरी होने की ग्रमीणो ने आशंका जाहिर की है

समाजवादी आन्दोलन के स्तम्भ थे बाबू भगवती सिंह

बाराबंकी : बाबू भगवती सिंह समाजवादी आन्दोलन के स्तम्भ थे। वह उन लोगों में थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने में समर्पित कर दिया। वह सामाजिक कार्यों विशेष कर शिक्षा क्षेत्र में खासे सक्रिय थे। उनके निधन से राजनीति में एक बेहद ईमानदार समाजवादी ऋषि की जगह रिक्त हो गयी। यह बात वयोवृद्ध समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री व सांसद रहे बाबू भगवती सिंह के निधन पर गांधी भवन में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कही। 89 वर्षीय समाजवादी नेता बाबू भगवती सिंह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका रविवार की सुबह लखनऊ में निधन हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि बाबू भगवती सिंह ने बड़े संघर्ष के बाद राजनीति की मुख्यधारा में खुद को स्थापित किया था। वह कई बार विधायक, एमएलसी, पांच बार उप्र प्रदेश सरकार में मंत्री और सांसद भी रहे। उन्होंने बस निःस्वार्थ भाव से गरीब, मजदूर, किसान, दलित, पिछड़े और मुस्लिम के उत्थान में अपन पूरा जीवन लगा दिया। समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि भगवती सिंह उत्तर प्रदेश में समाजवादी आन्दोलन की एक बड़ी पहचान थे। वह सोशलिस्ट पार्टी के संयुक्त सचिव थे। डॉ. राममनोहर लोहिया, राजनारायण, चन्द्रशेखर, जनेश्वर मिश्र से स्व. भगवती सिंह के आत्मीय रिश्ते रहे। जिनकी संगत में उन्होनें समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। स्वतंत्रता सेनानी राम सागर मिश्र के राजनीतिक वारिस भगवती सिंह ने एक जमाने में कई सत्याग्रहों में हिस्सा लिया। उन्होंने महोना और बीकेटी विधानसभा के विकास में उनका योगदान अगली पीढ़ी याद रखेगी।

विनय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री बाबू भगवती सिंह मेरे पिताजी स्व. अभय राज सिंह के मित्र थे। उनके निधन से मैंनं  अपना संरक्षक खो दिया। समाजवादी पथ पर चलने के लिए नई पीढी को भगवती सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, पी.के सिंह, सत्यवान वर्मा, अतीकुर्रहमान, नीरज दूबे, बाबू जमील उर रहमान, साकेत मौर्य, विजय कुमार सिंह, विराज प्रजापति, अनिल यादव, भागीरथ गौतम, लवकुश आनन्द, मनीष सिंह आदि ने दिवंगत की आत्म शान्ति की ईश्वर से प्रार्थना की।

एंबुलेंस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमे रवाना

बाराबंकी  : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी  के एंबुलेंस मामले की जांच करने के लिए रविवार को दो पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हो गई । क्षेत्राधिकारी  नवीन सिंह के नेतृत्व में एक टीम  पंजाब एवं दूसरी टीम मऊ जिले के लिए रवाना की गई है जहां वह इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल करेगी । दर असल  गत दिनों मोहाली कोर्ट पर जिस एंबुलेंस बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी लाये गये थे वह बाराबंकी मे रजिस्चर्ङ पायी गयी थी ।

जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जनपद मऊ निवासी भाजपा नेता ङा अलका राय के खिलाफ धोखाधङी समेत विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुर कर की है इसके लिये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की तीन टीमे भी गठित की है जो विभिन्न पहलुओ की जांच करेगी । इसी सिलसिले मे आज पुलिस की दो टीमे रवाला की गयी ।

आग से आधा दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थी जलकर राख

सिरौलीगौसपुर  बाराबंकी: अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गए।इस भीषण आग में गरीबों के आशियाने के साथ ही लाखो रुपए की सम्पति भी जलकर राख हो गयी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीणों की घन्टो कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम ढकवा माफी में  रविवार को दिन मे करीब 10 बजे सियाराम पुत्र बाबादीन के घर से अचानक आग की लपटें उठी और देखते ही देखते कृष्णावती अवधेश ओमप्रकाश कैलाश इन्द्रेश कन्हैया सन्तोष सूरजपाल अरविंद सहित 10 लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीण जब तक आग बुझाने का जतन करते तब तक इनके आशियाने व गृहस्थी जलकर राख हो गई है। सियाराम ने बताया कि उसकी 2 पुत्रियों अनुसुइया व सीता की शादी 15 जून को है। लड़कियों की शादी के लिए जोड कर घर में रखें गए कपडा वर्तन अनाज व नकद 20 हजार रुपए बैंक पासबुक आधार कार्ड सहित दो लाख की सम्पति जलकर राख हो गयी। सियाराम व उसकी पत्नी लहुरा का रो रो कर बुरा हाल है ।

 

कन्धई के भी दस हजार रुपए नगद व ग्रहस्थी जलकर राख हो गई। तहसीलदार के निर्देशन पर अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री त्रिपाल आदि लेखपाल के द्वारा दिया गया। इस संबंध में तहसीलदार अखिलेश सिंह ने बताया है कि आग की सूचना पर राजस्व कर्मचारियों को मौके पर भेजकर नुकसान के आकलन के साथ ही राहत सामग्री बंटवाई गई है।

भण्ङारे मे हजारो श्रद्धालुओं ने लिया भाग

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के जेष्ठ पुत्र साहेब शोभा दास के समाधि स्थल सरदहा धाम में बड़ी गद्दी के महन्त नीलेंद्र बक्श दास नीरज भैया 11वर्षो से लगातार आज के दिन भंडारा आयोजित करके क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया।

बताते चलें कि  समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की जन्म स्थली सरदहा धाम में बड़ी गद्दी के महंत नीरज दास 11 वर्षों से लगातार आज की तिथि को भंडारे का आयोजन करके गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती लखनऊ रायबरेली सुल्तानपुर उन्नाव कानपुर फैजाबाद अंबेडकरनगर बलिया इत्यादि जनपदों से हजारों की संख्या में शोभादास  साहब के शिष्य एकत्र होकर प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ करते हैं।

बड़ी गद्दी के महंत नीरज दास बताते हैं कि बड़े बाबा के जेष्ठ पुत्र शोभा दास साहब के दरबार में मांगी हुई मुराद शोभा दास साहब पूर्ण करते हैं। इस इस मौके पर कमोली धाम के महन्त कमलेश दास साहेब मधवापुर धाम के महंत शेष नारायण तिवारी बब्बू तिवारी गोविंद शरण बाजपेई मयंक बाजपेई साहेबशरन रावत दुर्गेश दीक्षित महंत शैलेंद्रबक्श दास खुटपुट बाबा सहित हजारों की तादाद में सत्यनाम ही श्रद्धालुओं ने भन्डारे में प्रसाद ग्रहण कर मनवांछित फलों की प्राप्ति की कामना किया है।

अब फतेहपुर पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़

बाराबंकी : थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करने मे सफलता पायी है । पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के नेतृत्व में रविवार को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर दो अभियुक्तों मुस्तकीम पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम कुतबापुर थाना फतेहपुर व. योगेन्द्र कुमार उर्फ भोकी पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी ग्राम चित्तापुरवा मजरे सिहाली  को ग्राम कुतबापुर  से गिरफ्तार कर कुल 13 अदद निर्मित अवैध शस्त्र, कारतूस, एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया ।

अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-127/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।  अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे स्थान बदल-बदलकर अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है, जिन्हें ग्राहक मिलने पर बेच दिया जाता है एवं उससे प्राप्त धन से अपने व अपने परिवार का जीवन यापन किया जाता है। अभियुक्तगण पूर्व में भी जनपद के विभिन्न थानों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्त मुस्तकीम थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका एच.एस. नं0 92ए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.