मृतका के भाई का साला निकला युवती का हत्यारा
मसौली हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा
मसौली बाराबंकी : चार दिन पूर्व गला रेतकर युवती की हुई हत्या का खुलासा करते हुए मसौली पुलिस ने हत्याभियुक्त मृतका के भाई के साले को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। हत्याभियुक्त ने प्यार में असफल होने पर युवती की हत्या किये जाने का जुर्म स्वीकार किया है। बताते चले कि गत 5 अप्रैल की भोर थाना क्षेत्र के रफीनगर रेलवे स्टेशन के निकट दो रेलवे लाइनों के बीच एक 22 वर्षीय युवती का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था। युवती की शिनाख्त घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कोटवा निवासी लाल बहादुर यादव पुत्र गनेसी की 22 वर्षीय विवाहिता पुत्री पम्मी के रूप में हुई थी।
घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही युवती की टूटी हुई चूड़ियां, चप्पल एव दुपट्टा के अलावा चाकू व एक जोड़ी जेंट्स हवाई चप्पल मिले थे। घटना के ही दिन हत्या में किसी अपने निकटतम के होने के शक पर खुलासे में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का सगे बड़े भाई के साले से प्रेमप्रसंग था। जो मृतका की शादी हो जाने के बाद भी बराबर भाग जाने का दबाव बना रहा था। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर हत्या के खुलासे में एसओजी सहित दो पुलिस टीमो को लगाया गया था गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा की टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के जरिये घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल रामनरायन सिंह, फतेह बहादुर वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, अनवर आलम ने घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ कोमल पुत्र मानिकचन्द्र निवासी चन्दनपुरवा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर स्थित चैपला पुल के निकट सागर इंस्टीट्यूट के पास से गिरफ्तार किया। हत्या अभियुक्त कोमल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल व बाइक को बरामद किया।
पोस्ता छिलके के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी : रामनगर पुलिस ने मार्फीन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 515 ग्राम पोस्ता छिलका और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने शातिर तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक शख्स प्रतिबंधित पोस्ते का छिलका लेकर आने वाला है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उप निरक्षक राजेश सिंह, का. रोहित कुमार, विशाल कुमार के साथ मुखबिर के बताये पते नथनापुल के पास पहुँचकर अभियुक्त का इंतजार करने लगे।
तभी कुछ देर के बाद एक आदमी मोटर साइकिल न यूपी 34 एआर 5597 से आता दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तो टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से पोस्ता बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम आशीष मिश्रा उर्फ आशू पुत्र स्व राजकिरन मिश्रा निवासी किशुनपुर बताया। अभियुक्त आशीष काफी समय से नशे का कारोबार में लिप्त था जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी, जो आखिर पुलिस की ग्रिफ्त में आ गया। फिलहाल पुलिस ने शातिर तस्कर आशीष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।
भगवान शिव के आदर्शों पर चलना चाहिए
श्रीमद् भागवत कथा में बोले कथा व्यास
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ टिकैतनगर में चतुर्थ ज्ञान की महिमा के बारे में श्रद्धालु जनों को बताया कि मनुष्य को ग्रस्त जीवन जीने के लिए भगवान शिव के आदर्शों पर चलना चाहिए भगवान शिव अपने विवाह के सिंगार से समाज को बताना चाहते हैं। कि मेरे सिर पर नाग विराजमान है जिसका तात्पर्य है कि संसार के समस्त प्राणियों के सिर पर काल रूपी नाग बैठा है जो प्रत्येक दिन आपकी आयु को खा रहा है। भगवान शेर की खाल धारण कर यह बताना चाह रहे हैं। कि मनुष्य को गृहस्थ जीवन संयमित जीवन सिंह की तरह जीना चाहिए क्योंकि शेर अपने जीवन में एक नारीव्रत धारी है। लोगों ने कहा है कि विवाह में दुल्हा घोड़े पर बैठता है परंतु भगवान शिव नंदी पर बैठे हैं।
जिसका तात्पर्य है की नंदी धर्म का प्रतीक है और घोड़ा काम का प्रतीक है। भगवान शिव पूरे शरीर पर चिता की राख लपेटे हैं जिसका तात्पर्य है कि दुनिया के सभी प्राणियों को 1 दिन चिता में जाना है व्यास ने भगवान श्रीराम एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का सुंदर वर्णन करते हुए कहा है कि जब जब धरती पर अधर्म का बोलबाला होता है तब तब भगवान किसी ना किसी रूप में धरती पर अवतरित होकर असुरों का नाश करते हैं। जिससे अधर्म पर धर्म की विजय होती है भगवान को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति फ्रिज मैं बने फ्रीजर की तरह होना चाहिए अर्थात काम क्रोध मोह लालच एवं ईर्ष्या को त्याग कर भक्ति एवं सच्चे मन की साधना से प्राप्त कर सकते हैं
त्रेता युग में जब असुरों की शक्ति बढ़ने लगी धर्म प्रायः लुप्त हो रहा था तब मां कौशल्या की कोख से भगवान श्रीराम ने जन्म लिया द्वापर में मां देवकी की कोख भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया पूजा व्यास ने कहा कि भगवान कण-कण में विराजमान है। सर्वत्र विद्यमान है प्रेम से पुकारने पर कहीं भी प्रकट हो सकते हैं भगवान तो निर्मल मन एवं भक्ति देखते हैं इसीलिए कहा गया है। कि हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम से प्रकट होई मैं जाना। इस अवसर पर गया प्रसाद यज्ञसैनी विनोद यज्ञसैनी आंशू यज्ञसैनी चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता सुधीर यज्ञसैनी विनोद शर्मा कपूर कसेरा विष्णु कान्त धवल गुप्ता सचिन गुप्ता मनीराम कसौधन हनोमन यादव व क्षेत्र के तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
जामा मस्जिद का निर्माण कार्य पूर्ण
बाराबंकी : जहांगीराबाद स्थित सौ वर्ष पुरानी जामा मस्जिद का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। डॉ. योगेंद्र समीर यादव और महाराजा एजाज रसूल का निर्माण मे मुख्य योगदान रहा। मस्जिद का शेष भाग जो की मकबरा निर्माण होना था उसको भी पूर्ण कराया गया। जामा मस्जिद लगभग सौ वर्ष पुरानी है, जिसे जिले व जहांगीराबाद की जनता इसका उपयोग सुचारु रूप से कर रही है।
इसका संचालन रहमान फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इसको बना कर तैयार करने में लगभग तीन माह का समय लगा। इस अवसर पर कुरान शरीफ को पढ़ा गया। राजा मोहम्मद जमाल रसूल खान ने क्षेत्रीय जनता को यहां पहुंच कर अपना आशीर्वाद दिया। इस पाक मस्जिद को पूर्ण कराने में उनके वारिस योगेन्द्र समीर यादव, क्षेत्रीय प्रधान राजकुमार यादव एवं रहमान फाउंडेशन के संचालक मास्टर अब्दुल रहमान का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे।
किसान कल्याण केंद्र निर्माण में जमकर हो रही धांधली
अधिकारी मस्त ठेकेदार की बल्ले बल्ले
रामनगर, बाराबंकी : प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिये अस्सी लाख की लागत से बन रहे किसान कल्याण केंद्र में जमकर हो रही धांधली, नहीं कोई पुरसाहाल। निर्माण को लेकर घटिया निर्माण के चलते इसकी गुडवत्ता पर सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रामनगर ब्लॉक के छपटी फार्म पर किसान कल्याण केंद्र बीते तीन माह से बन रहा है।
शुरुआती दौर में ही पीली ईंट डस्ट व मिट्टी युक्त घटिया मौरंग से कार्य शुरू हुआ जो अब तक जारी है। इसे केवल कहने भर को तो उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या मण्डल बना रहा लेकिन इसके अधिकारी यंहा झांकने तक नही आते। घर बैठे कमीशन लेकर प्रगति रिपोर्ट लगाते रहते। इसके निर्माण में इस कदर घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त की गई है कि राह चलते लोग तक इसकी गुणवत्ता पर उंगली उठाते रहते और कहते हैं कि इसी के बगल बने उप कृषि प्रसार कार्यालय अधिकारी भवन जैसा इसका भी हाल न हो जाय।
सड़क पटरी निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान
अधिकारियो के कानों में जू नहीं रेग रही
रामनगर, बाराबंकी : कई दिनों से कस्बे में सड़क चैड़ीकरण का कार्य बन्द होने के चलते ग्रामीण बुरी तरह परेशान हैं। पूरे कस्बे मे सड़क की पटरी खुदने से सबसे ज्यादा दुकानदारो पर इसका असर पड़ रहा है क्योंकि लोग खरीददारी करने नहीं आ पा रहे है। यहाँ के ग्रामीणों ने कई बार जिले के अधिकारियो को अवगत भी कराया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बताते चले की होली के पहले कस्बे की मेन सड़क की पटरी चैड़ीकरण का कार्य लोनिवि सीडी वन द्वारा शुरू किया गया था लेकिन पूरा नही किया जा सका
सड़क की पटरियों के खुदे गड्ढों से दुकानदारों को दिक्कतें महसूस हो रही हैं। होली के पहले कुछ जगह पर मिक्स मैटेरियल डाला गया मगर होली के बाद कार्य ही नही शुरू हुआ। न तो लोनिवि का कोई अधिकारी आया न ही ठेकेदार। दुकानों के सामने पटरी खोदकर गहरी खाई जैसी बना दी है। कोई ग्राहक दुकान पर समान लेने आना चाहता है तो दुकान पर नहीं आ पाता है। ऐसी स्थिति में वह इस प्रशासनिक व्यवस्था को कोसता रहता है। व्यापारी की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। समस्या के समाधान के लिए कस्बे के सभासद अवनीश मिश्र, शुभम जायसवाल, हरीश तिवारी, श्याम मोहन, के डी खान, इसरार, रियाज, राजन तिवारी, विमलेश कुमार आदि ने डीएम से हस्तक्षेप कर समस्या समाधान कराने की मांग की है।
शातिर अपराधी रफीक पर कानून का चला चाबुक डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
मसौली बाराबंकी : बढ़ते अपराध से पुलिस अब अपराधियों के प्रति अन्योन्य कार्रवाई एवं अधिकारों का प्रयोग करने की रणनीति अपना रही है। पुलिस अधीक्षक की भौंहे तन गई हैं तो अधीनस्थ अधिकारियों की भृकुटि भी टेढ़ी हो गई है। पुलिस अब गैंग बनाकर अपराध करने वालों द्वारा अर्जित आय को कुर्क करने की राह पर है। इसकी जद में आये थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी रफीक पुत्र असगर अली की एक करोड़ 15 लाख 50 हजार की सम्पति कुर्क की गयी। जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह के आदेश पर गुरुवार को तहसीलदार एव पुलिस प्रशासन ने कस्बा सफदरगंज निवासी मो0 रफीक की अपराध से अर्जित करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की। जो गत वर्ष अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर हुई दाल लूटकांड का आरोपी है। जिस पर पहले भी गैंगस्टर की करवाई हुई थी।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार रफीक पुत्र असगर अली निवासी सफदरगंज द्वारा अपराध से संपत्ति अर्जित की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रफीक के पिता जुलाहा का काम करके किसी तरह पांच बच्चों का पालन पोषण किया मगर रफीक द्वारा 2016 से अपराधिक कृत्य किए जा रहे हैं। थाना कुर्सी में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है उसके बाद अभी कुछ दिन पहले उसने दाल से लदी ट्रक लूटकर एक नई घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को हुई कार्यवाही में जो सम्पति कुर्क हुई है
उसमें उसका करीब चालीस लाख रुपए कीमत का सफदरगंज स्थित प्लाट, जमीन और मकान कीमत करीब 50 लाख रुपये, कोल्ड स्टोर कीमत करीब 20 लाख बाइक व अन्य संपत्ति शामिल है। सफदरगंज के प्रभारी निरीक्षक की आख्या पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर की धारा 14 ए के तहत की गयी है। जिलाधिकारी ने वाहनों को लेकर एआरटीओ को तथा अचल संपत्ति को लेकर तहसीलदार नवाबगंज को प्रशासक नियुक्त किया है। इसके पीछे यह तर्क भी दिया गया है कि ना तो रफीक के पिता के पास आमदनी का इतना बड़ा साधन था और ना ही उसकी माता के पास। ऐसे में रफीक द्वारा अपराध से सम्पत्ति अर्जित की गई है।