New Ad

देश में 24 घण्टे में कोरोना के 28,701 नए मामले, रिकवरी दर 63 प्रतिशत

0 167

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घण्टे में 28,701 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 24 घंटों में 18,850 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 5.53 लाख से अधिक पहुंच गया है। वहीं रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 63% से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 500 मौते हुई है। वहीं अबतक कोरोना वायरस के कुल 8,78,456 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 3,01,609 मामले सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 5,53,470 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं अबतक कोरोना से 23,174 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र कोरोना से अबतक का सबसे प्रभावित राज्य रहा है। यहां कोरोना के अबतक कुल 2,54,427 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,03,813 एक्टिव केस हैं और 1,40,325 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब तक 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु है। जहां कोरोना के अबतक कुल 1,38,470 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 46,972 मामले सक्रिय है और 89,532 लोग कोरोना से अबतक ठीक ठीक हो चुके हैं। वहीं 1966 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अबतक कुल 1,12,494 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 19,155 मामले सक्रिय है और 89,968 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक 3371 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में रविवार को 1388 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 25 लोगों की मौत हो थी। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या अब 36,476 हो गई है। इनमें से 23,334 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 12210 मामले अभी भी सक्रिय है और अबतक 935 लोगों की मौत हो चुकी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.