लखनऊ : के ऐशबाग जंक्शन पहुंची लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में खचाखच भरे यात्री मुंबई से गोरखपुर की स्पेशल ट्रेन है लोकमान्य तिलक लॉक डाउन के डर से मुंबई से यूपी पलायन कर रहे लोग खचाखच भरी ट्रेन के टॉयलेट में भी बैठे हैं लोग नहीं है पैर रखने की जगह लोगों के पास नहीं है मास्क और ना कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दरवाजे से जगह न मिलने पर ट्रेन की खिड़की से अंदर घुसने को मजबूर लोग रेलवे और आरपीएफ की बड़ी चूक कोरोना और तेजी से फैलने का डर रेलवे के नियमों की उड़ी धज्जियां एक सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठने की है अनुमति वहीं बोगी में नहीं पैर रखने की जगह कई यात्री बिना टिकट के कर रहे यात्रा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में नाराजगी उनका कहना है की ट्रेन में जरूरत से ज्यादा लोग कैसे घुस सकते हैं रेलवे से हुई बड़ी चूक