लखनऊ : एक तरफ जहां कोविड-19 महामारी लगातार पैर पसार रही है वहीं दूसरी ओर इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों का जज्बा भी लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसा ही जज्बा सामाजिक संस्था सिराते मुस्तकीम फाउंडेशन और समाजवादी पार्टी के नेता नदीम खान का नजर आया जहाँ फाउंडेशन के सहयोग और नदीम खान की मेहनत से कोविड-19 जैसी महामारी से जान गवाने वाले लोगों के शव को कब्रिस्तान पहुंचाने के लिए ऐशबाग कब्रिस्तान
लखनऊ को एक अत्याधुनिक स्ट्रेचर दान स्वरूप दिया जिससे कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी कब्रिस्तान की ऐशबाग इंतेजामिया कमेटी को इस अत्याधुनिक स्ट्रैचर को सौंपते समय समाजवादी नेता नदीम खान जीशान आज़मी असलम नदवी एडवोकेट डॉ दायम रजा तथा सिराते मुस्तकीम फाउंडेशन लखनऊ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोविड-19 के इस दौर में कई ऐसे मौके आए जहां कोरोनावायरस संक्रमित की मौत हो जाने के बाद शवों को अस्पताल से कब्रिस्तान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस अत्याधुनिक स्ट्रैचर के आ जाने से शवों को अस्पताल से कब्रिस्तान तक ले जाने में काफी आसानी होगी।