New Ad

एसङीएम ने तैयारियो का लिया जायजा

0 66

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : मंगलवार से शुरू होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए  ब्लॉक परिसर में चाक चौबन्ध व्यवस्था की गई है। नामांकन के लिए 16 काउंटर बनाए गए हैं। आठ काउंटरों पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। आठ काउंटर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए बनाए गए हैं जिन पर वह अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने तहसील अखिलेश कुमार सिंह के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी टीजे पाण्डेय एवं एडीओ पंचायत धर्मेंद्र वर्मा को शांतिपूर्ण एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक मुख्यालय के सामने सिरौली उधौली मार्ग पर दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगाने तथा एड्रेस सिस्टम से समय-समय पर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के भी निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा नामांकन करने वाले लोगों को गेट पर ही सेनीटाइज कराकर मास्क लगाकर ही नामांकन बूथ पर भेजा जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नामंकन के सम्बद्ध में ब्लॉक में की गई तैयारियों के बारे में कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी टीजे पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन कराने के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है।जिसमे नामंकन करने वाले लोगो को सेनेटाइज कराके मास्क लगा कर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगति पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने सीएचसी सिरौलीगौसपुर पहुंचकर कोरोना के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया।वहां मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने उपजिलाधिकारी को अपनी तैयारियों से अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.