New Ad

Barabanki Breaking News

0

बाबा साहेब प्रखर वक्ता व समतावादी विचारक थे: राजनाथ शर्मा

बाराबंकी :  बाबा साहेब डा. अम्बेडकर एक प्रखर वक्ता और समतावादी विचारक थे। वह सामाजिक सुधार के परोकार थे। वह भारतीय समाज की अनेक बुराईयों के लिए जाति व्यवस्था को जिम्मेदार मानते थे। जिनके आधार पर जाति व्यवस्था को औचित्यपूर्ण ठहराया जाता था। डा. अम्बेडकर बौद्ध धर्म को भारतीय संस्कृति से निकला हुआ धर्म मानते है। उक्त विचार गांधी भवन में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्र्यापण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस दौर में दलित आंदोलन को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए हमें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के सपनों के भारत का निर्माण करने का संकल्प लेना होगा। जिससे देश व समाज में जाँत-पांत, ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी का फर्क पूर्णतः समाप्त हो सके। इस मौके पर समाजसेवी अशोक शुक्ला, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, शिवा शर्मा, सत्यवान वर्मा, रंजय शर्मा, हुमायूं नईम खान, सत्यवान वर्मा, नीरज दूबे, मो तौफीक अहमद, पीके सिंह, मनीष सिंह, अनिल यादव, भागीरथ गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे।


बाबा साहब ने समाज को नई दिशा दी: सिकन्दर
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलितों के मसीहा ही नहीं एक क्रांतिकारी महामानव थे उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, सुदृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मेल था बाबा साहब भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे। उक्त उदगार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनपदीय प्रभारी सचिव राहुल त्रिपाठी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद डॉ पी.एल. पुनिया के आवास एवं नाका सतरिख पर अंबेडकर वाटिका में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात व्यक्त किए। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहा कि बाबा साहब ने देश में जब लोग स्वतंत्रता संग्राम के बाद अपने आप को असहाय बेबस और आस्था विहीन समझ रहे थे और ऊंच-नीच की कुप्रथा ने जब उनकी मानसिकता कुंठित कर दी थी ऐसे समय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक रोशनी बनकर प्रकट हुए और समाज को नई दिशा दी। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विजय पाल गौतम, मोहम्मद मोहसिन एवं युवा कांग्रेस के जनपद प्रभारी प्रदेशीय सचिव शिवेंद्र पांडे मौजूद थे।

अचानक लगी आग, धू-धू कर जल गया नकदी व जेवरात

कोरोना न्यूज़: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग तेज धमाके के साथ उड़े खिड़की  दरवाजे परखच्चे
त्रिलोकपुर बाराबंकी : मेहमानों से भरे घर मे अचानक आग लग गयी जिससे करीब ढाई लाख की नगदी समेत तीन लाख के गहने और गृहस्थी जल गए। तेज हवा के चलते ग्रामीणों के प्रयास आग पर काबू नही पा सके फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नही पहुच सकी जिससे धू धू कर सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना थाना जहांगीराबाद इलाके के रसूलपुर किदवाई निवासी शम्भू के घर मंगलवार की रात को बेटे अमरेश का तिलक समारोह था। रात भर जागने की वजह से सुबह मेहमानों के साथ घर वाले दोपहर के छप्पर के नीचे सो रहे थे। इसी बीच अचानक पहले छप्पर सुलगने लगा देखते ही वह धुंवा विकराल आग में तब्दीक हो गया। जान बचा कर भागे मेहमानों के शोर से गांव वाले दौड़े जब तक पानी का इन्तिजाम करते पूरा घर आग की आगोश में समा चुका था। लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन रास्ते मे चल रहे निर्माण की वजह से मौके तक सहायता नही पहुच सकी। पीड़ित संभु ने बताया की उसके बेटे की बरता 26 अप्रैल को बीकर गांव जानी थी इसलिए तैयारियां तिलक के साथ ही पूरी कर ली गयी थी। गहने कीमती कपड़े बर्तन के साथ आनाज सब कुछ जल गया। बकौल पीड़ित परिवार इस घटना में करीब 6 लाख का नुकसान हो गया।

कोठी पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा
43 मल्टीमीडिया मोबाइल व चार मोटर साइकिल बरामद

Interstate mobile thief gang busted, wires connected to Jharkhand |  अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तार झारखंड से जुड़े - दैनिक  भास्कर हिंदी
बाराबंकी :  थाना कोठी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर छः शातिर मोबाइल फोन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 43 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन और चार मोटर साइकिले बरामद की है। पकड़े गये चोर कई जनपदों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस गुडवर्क से खुश होकर कोठी पुलिस टीम को बधाई दी है। जानकारी के अनुसार, बीती 12 अप्रैल को थाना कोठी क्षेत्र के ग्राम पूरे पण्डित मजरे पडरावां निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र रामलखन और इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी मायाराम पुत्र जियालाल सेमरावां में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने गये थे। सामान खरीदते समय इन दोनो लोगों के मोबाइल फोन शातिर चोर जेब से चुराकर फरार हो गये थे। थाना प्रभारी कोठी रितेश कुमार पाण्डेय ने राजेन्द्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी ने शातिर चोरों की तलाश शुरु कर दी थी।

बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने कस्बा सेमरावां के पास शातिर चोरों के गिरोह के छः सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये चोरों में से गिरोह का सरगना जनपद ललितपुर के थाना मेहरोनी के ग्राम सिंघेपुर निवासी देवेन्द्र पुत्र कोडर जी, इसी थाना क्षेत्र के सिंघेपुर निवासी इसंतपाल पुत्र पर्वतलाल यहीं के निवासी नसीब पुत्र राकेश, मध्यप्रदेश प्रांत के जनपद दतिया के थाना देहात के ग्राम प्रकाश नगर निवासी इंकू पुत्र नमेलाल, प्रकाशनगर के ही निवासी टंटू पुत्र राजेश खन्ना व मध्यप्रदेश के जनपद विदिशा ग्राम सिरोन निवासी धनवीर पुत्र पन्नालाल को धर दबोचा। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 43 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन व चार मोटर साइकिले बरामद की। पकड़े गये आरोपियों के बारे में थाना प्रभारी कोठी रितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह सभी शातिर अभियुक्त हैं इन लोगों का गिरोह कई जनपदों में सक्रिय है।

उन्होने आगे बताया कि जनपद ललितपुर और दतिया से यह सभी लोग जनपद बाराबंकी, गोण्डा, बहराइच, बस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर आदि जनपदों से आकर जिले के मुख्यालय के बाहर अपना डेरा लगाते है। हमारी महिलाएं आस-पास के गांव/कस्बों में चूड़ी और कान की आर्टीफिशियल ज्वैलरी बेचती है। हम अपने बच्चों को बाजारों एवं कस्बों में मोटर साइकिल से ले जाकर छोड़ देते है और हमारे बच्चे दुकान एवं व्यक्तियों के जेब से महगें मोबाइल सफाई से निकाल लेते है। हम लोगों के पास जब काफी संख्या में चोरी के मोबाइल हो जाते है तो वहां से वापस अपने मूल निवास स्थान पर चले जाते है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मूल निवास स्थान जाने पर चोरी किये गये मोबाइलों को सस्ते दामों पर बेच देते है। कुछ दिनों बाद पुनः दूसरे जनपद में जाकर इस तरह से चोरी करते है। बरामद मोबाइलों की सर्विलांस के माध्यम से जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने इस गुडवर्क से खुश होकर कोठी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

एडीओ पंचायत ने नामांकन स्थल का करवाया सेनेटाइज

ladengecoronase: Now Masks And Sanitizers Will Be Distributed Door To Door  - #ladengecoronase: अब घर-घर बांटे जाएंगे मास्क और सैनिटाइजर - Amar Ujala  Hindi News Live
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी :  क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एडीओ पंचायत के दिशा निर्देश पर नामांकन स्थल ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के समस्त काउंटरों व ब्लॉक परिसर को करवाया गया सैनिटाइजेशन। बताते चलें कि सिरौलीगौसपुर ब्लाक क्षेत्र में कोविड-19 मरीजों की अचानक से संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ब्लॉक सिरौलीगौसपुर में कल पंचायत चुनाव का अंतिम दिवस नामांकन होना है। जिसमें अत्याधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए कार्यवाहक एडीओ पंचायत धर्मेंद्र वर्मा ने ब्लाक के कर्मचारियों को लगाकर ब्लाक में बनाए गए 16 नामांकन काउंटरों व आफिसों तथा ब्लाक परिसर को सेनेटाइज करवाया है।इस संबंध में एडीओ पंचायत धर्मेंद्र वर्मा ने बताया है कि गुरुवार को पंचायत चुनाव नामांकन का अंतिम दिन है ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन ब्लॉक सिरौलीगौसपुर में बनाए गए काउंटरों पर किया जाना है। जिसको देखते हुए सभी काउंटरों को सेनेटाइज करा दिया गया। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि नामांकन करने के लिए लोगों से अपील है कि कम से कम संख्या में लोग आएं और ब्लॉक परिसर के अंदर नामांकन काउंटर तक कोविड-19 को देखते हुए प्रत्याशी या प्रस्तावक 2 में से कोई एक लोग आकर अपना नामांकन पत्र जमा कर दें। जिससे कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.