हरदोई में पुलिस और उपद्रवियों में पथराव, फायरिंग, अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई घायल
कानपुर : पंचायत चुनाव में हरदोई के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतर्जी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। मतपेटिका में पानी डाल दिया गया। प्रत्याशियों के समर्थकों और पुलिस के बीच भी पथराव हुआ। पुलिस ने भी बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी समेत कई पुलिस कर्मी चुटहिल हो गए। इनमें पीएसी सीतापुर के एक एचसीपी की हालत गंभीर है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि मतपेटी में पानी नहीं डाला गया है। ग्राम पंचायत अतर्जी में प्रधान पद के लिए निवर्तमान महिला प्रधान समेत आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया था। मतदान के दौरान शाम को फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच तीखी झड़प हो गई।
इनमें से एक ने मतदान कर्मियों पर भी फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया और फिर पोलिंग बूथ में रखी पानी भरी बाल्टी मतपेटी पर फेंक दी। इसके बाद हंगामा बढ़ गया, तो मतदान कार्मिकों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी। साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इस पर पाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया
पुलिस ने सख्त रुख दिखाने की कोशिश की, तो ग्रामीण हमलावर हो गए और पुलिस से भिड़ गए। कुछ देर के लिए पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ा, लेकिन कुछ देर बाद पाली, पचदेवरा समेत कई अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तो, ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के दौरान ड्यूटी पर मौजूद सीतापुर पीएसी के एचसीपी जनार्दन यादव घायल हो गए और उनके सिर से खून निकलने लगा।
इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह भी मौके पर पहुंच गए और फिर उपद्रवियों से सख्ती से निपटा गया। अपर पुलिस अधीक्षक भी पथराव में घायल हुए हैं। देर शाम पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मतपेटी में पानी नहीं डाला गया है। अतर्जी में मतदान सकुशल संपन्न करा लिया गया है।
लॉकडाउन के डर से घर के लिए भाग रहे लोग यात्रियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें
कानपुर : रेलवे ने दिल्ली, पुणे और गोरखपुर के यात्रियों को लाने ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इतनी स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। ये लोग होली पर भी अपने-अपने घर नहीं गए थे।अब महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में लॉकडाउन और अन्य राज्यों में लॉकडाउन की आशंका के तहत भाग रहे हैं। यात्रियों में डर है कि कहीं पिछले साल की तरह रेलवे ने ट्रेनें बंद कर दीं तो दिक्कत हो जाएगी। हालांकि रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला दी हैं।
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर करें यात्रा
ट्रेन नंबर 04076 नई दिल्ली से यात्रियों को यूपी-बिहार ले जाने के लिए 17 अप्रैल को सिर्फ एक फेरा चलेगी। इस ट्रेन की वापसी नहीं है। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11:15 बजे चलेगी। सुबह 5:25 बजे कानपुर सेंट्रल और रात नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01443 पुणे से 15, 19, 23, 27 अप्रैल को रात साढ़े नौ बजे चलेगी। अगले दिन रात सवा 11 बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन सुबह 6:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01444 गोरखपुर से 17, 21 और 25 अप्रैल को रात सवा नौ बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह पांच बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09127 सूरत से 19 और 26 अप्रैल सोमवार को सुबह सात बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 6:40 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह नौ बजे प्रयागराज के सूबेदारगंज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09128 सूबेदारगंज से 20 और 27 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 12:50 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 3:40 बजे और बुधवार को दोपहर 12:45 बजे सूरत पहुंचेगी।