New Ad

योगी सरकार ने शुरू की डोर स्टेप डिलीवरी

0 231

लखनऊ : लाॅकडाउन के दौरान जनता को जरूरी सामान पहुँचाने के लिए योगी प्रदेश सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी शुरू कर दी है। इस सेवा का नियंत्रण और नियमन खाद्य एवं रसद विभाग करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस काम के लिए प्रदेश भर में 10 हजार वाहनों को अधिकृत करने का निर्देश दिया है। इनमें पुलिस पीआरवी और 108 व 102 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस को भी शामिल किया गया है। विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने पर पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी लोगों के घरों पर जाकर सामान उपलब्ध कराएंगे।

बता दें कि 25 मार्च से पूरे देश को 14 अपै्रल तक पूरी तरह से लाॅकडाउन कर दिया गया है। इसकी घोषणा मंगलवार रात राष्ट के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 21 दिन तक लोग अपने घरोें से बाहर न निकलें। किसी आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। जरूरी सामान की आपूर्ति को बाधित नहीं किया जाएगा। जरूरी सेवाओं पर भी पाबंदी नहीं लगायी जाएगी। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद देश भर में लोग बेचैन हो उठे। रात में ही सब्जी, राशन आदि की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सीएम योगी ने घोषणा की कि यूपी में सरकार खुद लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचाएगी। लोगों को घरों से निकलने की जरूरत नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.