
कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा
बाराबंकी : कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर छह और लोगों की मौत हो गई। मरीजों की संख्या भले ही घट रही हो लेकिन कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस तरह से जिले में अब तक 187 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं देरशाम आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 65 और संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना की चपेट में आकर हैदरगढ़ कस्बे ठाकुरद्वारा वार्ड निवासी एक व्यक्ति की लखनऊ के निजी अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गईपरिवारीजनों के अनुसार हालत गंभीर होने पर तीन दिन पूर्व लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा हैदरगढ़ कस्बे के ही रहने वाले दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से एक की लखनऊ के निजी अस्पताल में तथा दूसरे की मेयो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। परिवारीजनों के अनुसार हालत गंभीर होने पर दो दिन पूर्व अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
इसके अलावा आजमगढ़ निवासी एक अधेड़ की मेयो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि हालत गंभीर होने पर दो दिन पहले भर्ती कराया गया था। वहीं बछरावां निवासी एक व्यक्ति की हिंद अस्पताल में मौत हो गई। जबकि सिद्धौर कस्बे की रहने वाली एक महिला की लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि हालत गंभीर होने पर चार दिन पूर्व भर्ती कराया गया था। जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना से छह और लोगों के मौत की सूचना मिली है जिस पर संबंधित क्षेत्र के सीएचसी अधीक्षकों को इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हुई है और अब पहले जितने मरीज भी नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद भी हमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है। पूरी सावधानी बरतनी है तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन करना है और घरों पर ही रहना है।
रामसनेहीघाट तहसील परिसर स्थित अवैध निर्माण
बाराबंकी : जिले के रामसनेहीघाट तहसील परिसर स्थित अवैध निर्माण को ढहाये जाने के बाद मंगलवार को कस्बे में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम व सीओ ने भी विशेष वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर सभी से अमन चैन व शांति बनाए रखने की अपील की। बता दें कि सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सुमेरगंज कस्बे में पुलिस की निगरानी में एसडीएम कोर्ट के अनुपालन में तहसील परिसर स्थित अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरवाकर मलबा मौके से हटवा दिया था। इसके बाद उपजे तनाव को देखते हुए मंगलवार की सुबह कस्बे में खुल रहीं दुकानों को पुलिस प्रशासन ने एहतियातन बंद करवा दिया।
दोपहर में सीओ पंकज सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे में रूट मार्च भी किया। कस्बे में शांति व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जहां पुलिस प्रशासन सतर्क रहा वहीं राजस्व अधिकारी भी पैनी निगाह लगाए रहे। सुबह जहां सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा वहीं दोपहर बाद से इक्का-दुक्का लोग सड़क पर रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने निकले। एसडीएम दिव्यांशु पटेल व सीओ पंकज सिंह व वर्ग विशेष के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक करके सभी को शांति से रहने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि तहसील परिसर में कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके भवन बना लिया गया था इसी भवन को गिरा कर अतिक्रमण हटाया गया है। दूसरी तरफ रामसनेही घाट तहसील में अवैध निर्माण ढहाए जाने के मामले को लेकर सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने नाराजगी जताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। इनका कहना है कि पुलिस प्रशासन ने गलत तरीके से यह काम करवाया है।
आज से गांवों में भी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
बाराबंकी : कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाने के लिए अब गांव-गांव टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी ब्लॉकों को 6 जोन और 4 सेक्टर में बांटते हुए सप्ताह में चार दिन टीकाकरण अभियान चलाए जाने को कहा गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर लक्ष्य को हासिल करना सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक को 6 जोन और चार सेक्टर में बांटा जाए। प्रत्येक सेक्टर में तीन टीमें लगाई जाएं और प्रत्येक टीम में कम से कम पांच सदस्यों का होना अनिवार्य हैं। इनमें दो एएनएम, आशाबहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवी को शामिल करने के लिए कहा गया है। टीकाकरण सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार और शुक्रवार को होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि टीकाकरण सत्रों का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन या फिर अन्य किसी सरकारी भवन में किया जाएगा। सभी सत्रों का आयोजन के नाम (आईडी) या पूर्व में संचालित किसी भी सीवीसी की आईडी से किया जाएगा। एक मोबाइल टीम को भी इस कार्य में लगाया गया है। जहां पर भी कोरोना के मरीज मिले हैं वहां के लोगों को भी आशा और आंगनबाड़ी के सहयोग से टीका लगाया जाएगा। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि वैक्सीन की डोज खराब न हो और उसका शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। जबकि पूर्व में चलने वाले टीकाकरण सत्र इससे प्रभावित नहीं होंगे और पूर्व की भांति ही चलते रहेंगे।
रामनगर क्षेत्र के मड़ना गांव में एएनएम ने पहुंच 10 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया। जब इस बाबत एएनएम किरन वर्मा और माला देवी से पूछा गया तो बताया कि सीएचसी के डॉक्टर अविचल भटनागर के आदेश पर ऐसा किया गया। वहीं डॉ. अविचल का कहना है कि विभागीय अधिकारियों के आदेश पर उन्होंने एएनएम को गांव भेजकर 10 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया है। डीएम के आदेश पर कोविड टीका लगाए जाने का पूरा माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। बुधवार को इसके लिए 45 स्थानों का चयन किया गया है जहां पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में सभी सीएचसी और पीएचसी अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
फतेहपुर को कोविड अस्पताल में तब्दील कर यहां पर आक्सीजन प्लांट लगाए
फतेहपुर बाराबंकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर को कोविड अस्पताल में तब्दील कर यहां पर आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में एसडीएम द्वारा मांगी गयी अनुमति पर अपनी सहमति दे दी है। डीएम की अनुमति मिलने के बाद अब एसडीएम ने सीएचसी पर बिजली का लोड़ बढ़ाए जाने के लिए पावर कार्पोरेशन के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है ताकि अपग्रेड कराने का कार्य जल्दी पूरा कराया जा सके। पहले चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर को तीस बेड के कोविड अस्पताल के बतौर तब्दील किया जाएगा। क्षेत्र में कोई कोविड अस्पताल न होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सीएचसी के अपग्रेड हो जाने से कोविड मरीजों को अब उपचार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एसडीएम ने 30 बेड की सीएचसी को कोविड में तब्दील करने के साथ ही परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए डीएम को पत्र भेजा था। जिस पर डीएम ने अपनी सहमति दे दी है।
एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि सीएचसी परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जो 165 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही सीएचसी को तीस बेड के कोविड अस्पताल में तब्दील किया जाएगा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्लांट व अस्पताल में बिजली की क्षमता 20 किलोवाट की है, इसकी क्षमता बढाने के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा जायेगा। इसके निर्माण में करीब 24 लाख की लागत आएगी जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंच कोरोना से निपटने को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांटैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर जोर देते हुए इस कार्य में और तेजी लाने का निर्देश मौजूद सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को दिया।
सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने जिलाधिकारी को बताया कि जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की तैयारियां चल रही हैं। सिरौलीगौसपुर में बने सौ बेड के कोविड अस्पताल में मेडिकल कारर्पोरेशन तथा सिद्वौर के 30 बेड के अस्पताल में आबकारी और गन्ना विभाग द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाया जाना है इसको लेकर तैयारियां बहुत तेजी से चल रही हैं। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कारपोर्रेशन की ओर से 10 जंबो आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस दौरान डीएम ने गांवों में दवा की किट वितरण, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग तथा वैक्सीनेश की प्रगति कि जानकारी ली तथा और तेजी लाए जाने के आदेश दिए।