New Ad

नगर निगम कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा

0 145

लखनऊ : गोमतीनगर में मिठाई वाले चौराहे पर मंगलवार सुबह सफाई करते वक्त नगर निगम कर्मी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया साथियों ने गम्भीर हालात में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने पहले अस्पताल में और बाद में थाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को सख्त कार्रवाई व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। गोमती नगर पुलिस के मुताबिक कार की टक्कर से नगर निगम कर्मी रामू यादव की मौत हो गई वह वहाँ पर सफाई का काम देख रहे थे। कार व चालक के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.