
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिले के सुखसवलिया गांव में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों से बातचीत की है इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि 1 जून से हम वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को काफी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। 1 जून से सभी 75 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।