लखनऊ : कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद उत्तर प्रदेश में जारी लॉकडाउन को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है टीम 9 के साथ बैठक करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू हो गए हैं
हालांकि शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। आपको बता दें कि, पिछले सप्ताह जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम थे वहां कोरोना कर्फ्यू ख़त्म कर दिया गया था। औइर शेष जिलों के लिए 600 का मानक रखा गया था। इस हफ्ते राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ में कोरोना कर्फ्यू बचा था। आज बैठक के बाद यहां से भी कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया।