New Ad

Barabanki News

0 195

शहंनशाह का गांधी भवन में हुआ स्वागत

बाराबंकी : शुक्रवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में सिरौलीगौसपुर द्वितीय से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मो. अहमद शहंनशाह का गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व मो. अहमद शहंनशाह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्वागत समारोह के दौरान आभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य मो. शहंनशाह ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा और अपने कार्यकाल में आवाम के लिये 24 घण्टे दरवाजा खुला रहेगा।

इस मौके पर समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने कहा कि मो. अहमद शहंनशाह एक तेज तर्रार व साफ छवि के नेता हैं। वह छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता है। उनके पिता मो. समी नौसा मियां का अदब, सियासी एवं सामाजिक दायरा काफी बड़ा था। जहां से मिले संस्कार ने शहेनशाह को हर समुदाय का चहेता बनाया। वहीं शहेनशाह के ससुर स्व डा ख्वाजा सैय्यद मो युनूस एक शिक्षाविद थे जिन्होंने इरम कालेज की स्थापना कर शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि शहेनशाह की जीत हर धर्म समुदाय के लोगों की जीत हैं। सभी धर्म में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से ही उन्हें यह जीत हासिल हो सकी है। स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पप्पू मिश्रा बिरौली, मृत्युंजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, पूर्व डीडीसी मो. हनीफ, तौकीर कर्रार, मुन्ना सिंह, सत्यवान वर्मा, मो. वासिक, मो. रेहान. मो. उमेर शानू, साकेत मौर्या, धनंजय शर्मा, नीरज दूबे, पी.के.सिंह, शमीम, तौफीक आदि शामिल रहे।

केसरवा सादात में 100 लोगों ने करायी कोविड-19 की जांच

बाराबंकी : जहां एक ओर पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते करोड़ो लोगों ने अपनी जान गवा दी। तो वहीं भारत में भी लाखों लोग इस बीमारी का शिकार हुए और अपनी जान गवा दी। ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी पेश करनी पड़ी, जब पूरा देश मिलकर लड़ेगा तभी कोरोना जैसी महामारी को हराना सम्भव होगा। इसी क्रम में देवा ब्लाक के ग्राम केसरवा सादात में नवनिर्वाचित प्रधान रबाब जहरा प्रधान पति फिरोज हैदर के प्रयास से प्राथमिक विद्यालय में कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने कोविड जांच में भाग लिया। प्रधान पति फिरोज हैदर ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिये दो दिन पूर्व से तैयारी करते हुए पंचायत के सभी मोहल्लो में माइक द्वारा ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच करने की अपील की गयी थी। प्रधान पति के इस प्रयास से कोविड जांच शिविर में भारी भीड़ देखने को मिली। जिसमें बच्चे बूढ़े जवान महिला और पुरुष सभी लोग शामिल रहे।

एबीवीपी ने किया पौधा रोपित पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

बाराबंकी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 5 जून से एक सप्ताह के लिए चलाये जा रहे मिशन ऑक्सीजन अभियान के अंतर्गत एबीवीपी के कार्यकताओ द्वारा 13 नगर इकाइयों पर 251 पौधरोपित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। अभियान का समापन शुक्रवार को शहर में 51 पौधे लगाकर किया गया। जिसमे लखपेड़ाबाग, जीजीआईसी, आजादनगर, बंकी जैसे स्थानों पर बरगद, पकड़िया, नीम, गुलमोहर आदि पौधे रोपित किये गये। विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी में हो रही ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु 251 पौधरोपण करने का लक्ष्य लिया जो 13 नगर इकाइयों पर पौधे लगा कर पूरा किया गया। प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण किया जाना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर भावना वर्मा, शशांक बाजपेई, अभिनव वर्मा, अविनाश बाजपेई, अभय मिश्र, खुशी वर्मा, अतुल वर्मा, योगेंद्र मौर्य, दुर्गेश, शिवेश शुक्ला, सत्यम, स्मृति सोनी, नाजनीन, अमरदीप, शुभम साहू, सीताकांत उपस्थित रहे।

पेट्रोल-डीजल का दाम कम करे सरकार: तनुज

 

 कांग्रेसियो ने किया विरोध प्रदर्शन

बाराबंकी : देश की आवाम जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मौत और जिन्दगी के बीच जूझ रही थी तब सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतो में वृृद्धि करके जनता से सार्वजनिक लूट कर रही थी। पिछले 13 महीने में मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 25.72 और डीजल पर 23.93 की अप्रत्याशित वृृद्धि करके महामारी के कार्यकाल में ढाई लाख कारोड की कमाई करके आवाम को महंगाई का तोहफा दिया है। उक्त आरोप उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने शुक्रवार को अपने ओबरी आवास पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर इस सार्वजनिक लूट के खिलाफ स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के सामने विरोध प्रदर्शन करने के पूर्व कांग्रेसजनो के बीच देश की मोदी सरकार पर लगाया। आज के सांकेतिक विरोध प्रर्दशन की अगुवाई तनुज पुनिया के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने किया। विरोध प्रदर्शन गगनभेदी सरकार विरोधी, पेट्रोल-डीजल का दाम कम करे के नारो के साथ ओबरी आवास से निलकर लखनऊ रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प पर पहुंचा और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो में मुख्यरूप से सरजू शर्मा, ज्ञानेश शुक्ला, केसी श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, गौरी यादव, अकील अंसारी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

युवजन सभा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 

बाराबंकी : शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। आज पूरे जनपद में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने जिले स्तर से लेकर विधानसभा ब्लाक नगर पंचायत स्तर तक नो विकास नो वैक्सीन नो वैकेंसी कार्यक्रम के माध्यम से जिला कार्यकारिणी, विधानसभा, ब्लॉक व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने धारा 144 एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एक सांकेतिक विरोध जताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश भर में बेरोजगारी कि भयावह स्थिति को स्वीकार कर रोजगार के सवाल को हल करें प्रदेश का युवा सच्चाई को जानता है और अब सरकार के प्रोपगंडा सिंह गुमराह होने वाला नहीं है यूपी की सरकार दावा चाहे जो करे लेकिन आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस ग्रोन अकाल में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हुए हैं इसको लेकर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही बेरोजगार युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन, ऋषभ सिंह, प्रशांत गुप्ता, सोनू यादव, सैफ अंसारी, समीर सिंह, पटेल खान, दिलीप गोस्वामी, अरुण वर्मा, सत्यम तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.