New Ad

Barabanki News

0 201

उपचुनाव में कौशलेन्द्र यादव ने 713 मतों से हुए विजयी

त्रिलोकपुर बाराबंकी : बंकी ब्लाक की ग्राम पंचायत चचेरुवा में प्रधान पद के उपचुनाव में कौशलेंद्र यादव उर्फ कोकी ने 713 मतो से शानदार जीत दर्ज करते हुए कुल 1247 मत प्राप्त किये इनके सामने चुनाव लड़ रहे पूर्व प्रधान उमाकान्त यादव को महज 537 वोट मिल पाए। 12 जून को हुए मतदान में यंहा कुल 1798 मत पोल हुए थे जिसमें 11 वोट इनवैलिड पाए गए। पिछले माहीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 मई को हुए मतदान के बाद 29 मई को लोकनाथ यादव उर्फ विक्की की अचानक मौत हो गयी थी।

2 मई की मतगड़ना में मृतक ने उम्मीदवार ने 934 मत पाकर अपने विपक्षी उमाकान्त यादव को 314 मतो के बड़े अंतर से हरा दिया। इस चुनाव में पराजित उम्मीदवार उमाकान्त को 624 मत प्राप्त हुए थे।  इस अवसर पर कौशलेंद्र यादव उर्फ कोकी का कहना है कि सामाजिक और धार्मिक  कार्यो में रूचि समाज को सेवा बुरे वक्त में सहारा बनकर खड़ा होना जैसी आदतों ने परिवार की लोकप्रियता लगातार बनी है। पिता अहिबरन यादव लगातार दो बार प्रधान बने । इनकी मौत के बाद लोकनाथ विक्की ने होश संभाला और पिता की राह पर चलकर पिछला चुनाव बंकी ब्लाक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दूसरा चुनाव भी शानदार मतो से जीता। लेकिन इस युवा प्रधान को ईश्वर ने अपने पास बुला लिया। 1 माह के अंदर हुए उपचुनाव को छोटे भाई कौशलेंद्र ने लड़ा पिता और भाई की सेवा भाव का लाभ लेते हुए रिकार्ड 713 मतो से जीत दर्ज करके विपक्षी को पराजित किया ये जीत अब तक पंचायत की सबसे बड़ी कामयाबी है।

तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद की तेजतर्रार काम की शैली को देखते ही अपराधियों में खौफ साफ देखा जा सकता है। इस कड़ी में फतेहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। मालूम हो थाना क्षेत्र फतेहपुर मे ने थाना प्रभारी संजय मौर्य ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक सूत्रीय अभियान छेड़ रखा है। जिसके चलते दिन सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त आसिफ पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी फतेहपुर मोहल्ला ब्राह्मणी टोला को पकड़ा गया। जिसके पास जामा तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना फतेहपुर में मु0अ0सं0 229/21धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में मौजूद थाना प्रभारी संजय मौर्य, कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल गुफरान, जय नरायन यादव आदि लोग शामिल रहे।

सदर विधायक ने किया स्वागत

बाराबंकी : शहर के मखदूमपुर स्थित विधायक आवास पर सदर विधायक सुरेश यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर मनोनित किए गए सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। विधायक धर्मराज ने श्री श्रीवास्तव के कार्यप्रणाली को सराहते हुए कहा कि उन्हें जिस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वाहन करे और राज्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए उनकी न्यायोचित मांगों के लिए दुगुनी ऊर्जा के साथ संघर्ष करे। विधायक धर्मराज ने उन्हे विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं आपको या संगठन के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझे अवगत कराए आप सभी के अधिकारों की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का प्रयास करूंगा। श्री श्रीवास्तव इसके साथ साथ महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद के साथ साथ उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विस एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री, विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत है।

सपा युवजन सभा के जिला सचिव बने प्रणव यादव

बाराबंकी : समाजवादी पार्टी की मुख्य प्रकोष्ठ समाजवादी युवजन सभा बाराबंकी के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने युवा समाजसेवी प्रणव यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया। ग्राम-पूरे छत्रधारी, मजरे-टिकरा निवासी प्रणव यादव युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण अच्छी पैठ रखते हैं। जिलाध्यक्ष  युवजन सभा बाराबंकी आशीष सिंह आर्यन ने प्रणव को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा समाजवादी युवजन सभा से जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रणव यादव को मुख्य रूप से बधाई देने वालों में नि. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा अनिमेष प्रताप सिंह(राहुल सिंह), जिला पंचायत सदस्य बनिकोडर द्वितीय चक्खन यादव, जितेंद्र सिंह (रिंकू), जिला सचिव सपा अरविंद यादव राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य समोद यादव, कृष्ण कुमार यादव, दुर्गेश सिंह, अविनाश सिंह, जय सिंह यादव, शिवम सिंह, रामलाल रावत, प्रदुम यादव, अमित मिश्रा ने प्रणव यादव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

100 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद की सख्त तेवर से शराब माफियाओं में मचा हड़कम्प। पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें एक अभियुक्त के कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने उसके पास से 2000 लीटर लहन भी बरामद की है। जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना टिकैतनगर प्रभारी नारदमुनि सिंह को सूचना मिली कि घाघरा नदी पार मांझा ग्राम बांस गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक नन्द हौसिला यादव, हे. माजिद कमला, मनोज कुमार व महेन्द्र प्रताप सिंह के साथ शराब माफिया को गिरफ्तार करने के लिये मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम को आता देख शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया। इससे पहले यह लोग भागते तभी पुलिस ने मोनू पुत्र छोटेलाल निवासी गढ़ी बांसगांव को धर दबोचा। पुलिस ने लगभग 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस ने 2000 लीटर लहन नष्ट किया। टिकैतनगर पुलिस प्रभारी  ने अभियुक्त मोनू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.