बंगाल : पश्चिम बंगाल चुनाव और उसके नतीजों के बाद मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस में वापसी का फैसला लिया तो अब भारतीय जनता पार्टी उसकी विधायकी छीनने की कोशिश में जुट गई है। नंदीग्राम से विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा स्पीकर को याचिका दी है। इस याचिका के तहत सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी सांसद मुकुल रॉय की अयोग्यता की मांग की है। कृष्णानगर विधानसभा सीट से विधायक के रूप में चयनित मुकुल रॉय को विधायक के तौर पर अयोग्य ठहराने की मांग की है। इसके लिए विधानसभा स्पीकर को याचिका दी गई है। बता दें कि इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने बताया था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा से मुकुल रॉय को अयोग्य ठहराने की अपनी मांग के समर्थन में कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।
बता दें कि मुकुल रॉय हाल ही में भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए थे। हाल ही में पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुकुल रॉय ने कृष्णानगर सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन 11 जून को वापस टीएमसी में लौट आए थे। बता दें कि साल 2017 में वो टीएमसा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या सुवेंदु अधिकारी ने अपने पिता शिशिर अधिकारी को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को कहा है, जो पार्टी बदलकर भाजपा में चले गए। हालांकि टीएमसी का इस पर कहना है कि कानून इस पर काम करेगा लेकिन सुवेंदु अधिकारी को इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है। बता दें कि दो मई को पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आए थे।