New Ad

Lucknow Fatafat News

0

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

लखनऊ : अखिलेश यादव ने किया ट्वीट आँकड़ो को ले कर किया भांडाफोड़ सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उप्र के 24 ज़िलों में मृत्यु का आँकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आँकड़ों से 43 गुना तक अधिक है।  भाजपा सरकार मृत्यु के आँकड़े नहीं दरअसल अपना मुँह छिपा रही है।

कस्टम विभाग ने 814.5 ग्राम सोना जब्त

लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा गया, कस्टम विभाग ने 814.5 ग्राम सोना जब्त, करीब 40 लाख कीमत का सोना जब्त, दुबई से आए यात्री के पास मिला सोना, आयरन प्रेस में छिपा कर लाया था सोना।

दिल्ली प्रोफेसर राम गोपाल यादव का ट्वीट

लखनऊ : दिल्ली प्रोफेसर राम गोपाल यादव का ट्वीट सपा नेताओं पर अत्याचार हो रहा है-प्रोफेसर पंचायत चुनाव की हार से बौखलाई सरकार-प्रोफेसर सपा नेताओं पर झूठे मुकदमे कराए जा रहे-प्रोफेसर पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह का मार्केट तोड़ा-प्रोफेसर एटा में पूर्व विधायक का घर गिराया जा रहा-प्रोफेसर हमारे नेताओं पर रेप के फर्जी मुकदमे-राम गोपाल सपा नेताओं पर पुलिस कार्रवाई से भड़के रामगोपाल

22, 23 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

लखनऊ : यूपी कांग्रेस सेवादल की 2 दिवसीय बैठक आज कांग्रेस मुख्यालय में हो रही कांग्रेस सेवादल की बैठक यूपी के चारों जोन के प्रभारी बैठक में हुए शामिल 22, 23 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में लिया हिस्सा

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरु

लखनऊ :  69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरु  बड़ी संख्या SCERT कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थी  नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन  आरक्षण की मांग पर अभ्यर्थी प्रदर्शन करने उतरे  पहले भी कई बार अभ्यर्थियों ने किया है प्रदर्शन

छेड़छाड़ व मारपीट के मुकदमे का वांछित अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे

लखनऊ : लखनऊ उत्तरी जोन के तेजतर्रार थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने नाबालिक से छेड़छाड़ व मारपीट के मुकदमे का वांछित अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे

थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज सिंह को मिली सफलता

लखनऊ : कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में उत्तरी जोन के डीसीपी देवेश कुमार पाण्डेय , एडीसीपी प्राची सिंह , व एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज सिंह को मिली सफलता अभियुक्त सलमान जो कि थाना हुसैनाबाद  के अन्तर्गत जूता बाजार का निवासी था । अभियुक्त सलमान के ऊपर पॉस्को एक्ट व कई संगीन धाराओं से मुकदमे दर्ज हैं एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के सर्किल में लगातार अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा थाना प्रभारी मड़ियांव मनोज सिंह , उप निरीक्षक हरिश्चंद्र ,हेड कॉन्स्टेबल राम रतन यादवकॉन्स्टेबल सचिन कुमार ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

आज 3 बजे लोकभवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

लखनऊ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज 3 बजे लोकभवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

राजधानी लखनऊ में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन जारी

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन जारी, अभ्यर्थियों ने ऑफिस कैम्पस में कूच किया, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ऑफिस कैंपस में ही बैठे, SCERT कार्यालय में भारी पुलिस बल मौजूद है।

भाजपा कार्यालय पर चल रही बड़ी बैठक

लखनऊ : भाजपा कार्यालय पर चल रही बड़ी बैठक बीएल संतोष की अध्यक्षता में बैठक जारी स्वतंत्र देव,सुनील बंसल,राधा मोहन मौजूद  संगठन के कामों का लिया जा रहा फीडबैक संगठन के अभियानों की भी हो रही समीक्षा सहयोगी दलों की नाराजगी को लेकर भी चर्चा नाराजगी को दूर करने पर भी हो रही चर्चा

गोमती नदी में गिरी बोलेरो कार

लखनऊ : गोमती नदी में गिरी बोलेरो कार महानगर पुल के नीचे गोमती किनारे देर रात डूबी कार देर रात डूबी कार में सवार थे 8 लोग , गोताखोरों की मदद से किया जा रहा रेस्क्यू लगभग 6 घंटो के बाद 7 लोगो को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला बाहर, एक की मौत कार चालक सौरभ समेत 6 लोगो को जिंदा बचाया गया , निखिल गुप्ता की डूबने से मौत देर रात निशातगंज इलाके में गोमती नदी में गिरी थी कार।।

फर्राटा भर रहा स्टंटबाज युवक वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

लखनऊ : जानकीपुरम इलाके का वीडियो वायरल बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल सड़क पर फर्राटा भर रहा स्टंटबाज युवक वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान पुलिस ने स्टंटबाज युवक का अरेस्ट किया।

सरेराह छात्र को पीटने वाला दरोगा निलम्बित 

लखनऊ : सरेराह छात्र को पीटने वाला दरोगा निलम्बित, दवा लेने गए छात्र को पीटकर पैरों से था रौंदा, DCP दक्षिण ने मामले का संज्ञान लेते हुए की कड़ी कार्रवाई, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला। दरोगा के साथ 2 सिपाही भी निलबिंत

Leave A Reply

Your email address will not be published.