New Ad

15 अगस्त तक होंगी सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं

0 156
Audio Player

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राज्य से संबद्ध विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को 15 अगस्त, 2021 तक परीक्षाएं पूरी करने का निर्देश दिया है। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही परीक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए जा सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यूपी विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 के परिणाम अगस्त के अंत तक घोषित किए जाने चाहिए। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना महामरी की वजह से इस बार परीक्षाओं की अवधि डेढ़ घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में यूजी और पीजी के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू कर दी जाए। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होनी चाहिए। बता दें कि विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करने के उद्देश्य से सितंबर माह से शैक्षणिक सत्र 2021-22 को शुरू करने पर सहमति जताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.