
फतेहपुर: जहानाबाद नगर पंचायत में मुगल रोड पर जिओ केबल बिछाने वाली संस्था ने मुगल रोड में इंटरलॉकिंग पटरी को उखाड़ कर अंडर ग्राउंड केबल डालने का कार्य कर रहे थे कल रात लालू गंज से साढ़ पर स्थित नवनिर्मित अंडर ग्राउंड नाला को तोड़ते हुए के बिल डाल दी गई जिससे नाला का पानी गंदा गड्ढे में भर जाने पर क्षेत्रीय सभासद महेश कुमार चौरसिया व सभासद सतीश चंद्र गुप्ता ने कार्यदाई संस्था को पहले ही नाले की गहराई की जानकारी पहले दे दी गई थी। इसके बावजूद जानबूझकर नवनिर्मित नाले को तोड़ कर केबल डाली गई है जिस पर सभासदों ने अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह से बात की उन्होंने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का कोई भी एस्टीमेट कार्यदाई संस्था ने नहीं जमा किया है। सभासदों ने कहा कि पहले इस्टीमेट बनाकर धन जमा कराया जाए और नगर पंचायत के कर्मचारियों की देखरेख में नियमानुसार कार्य कराया जाए।