New Ad

Saharanpur News

0 237

50 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ पकड़ा नशे का सौदागर

Audio Player

क्राइम ब्रांच व थाना मंडी पुलिस की स्मैक तस्करों से हुई मुठभेड़

सहारनपुर : जनपद के युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयासों में जुटे एसएसपी डॉक्टर एस चन्नाप्पा को आज अपने जीरो ड्रग्स अभियान में बडी सफलता मिली है और नशें का कारोबार करने वाले गैंग के सदस्य पर बड़ी कार्यवाही की गई है, एसएसपी के मार्गदर्शन में एसपी सिटी ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशे के सौदागरों की कमर तोड़कर रख दी है। ज़िलें में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में क्राइम ब्रांच व मंडी कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हांसिल हुई है जहां मुठभेड़ के बाद एक नशा माफ़िया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी क़ीमत लगभग 50 लाख की बताई जा रही है, आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद जहां नशे पर काफी हद तक अंकुश लगा है तो वही पुलिस कार्यवाही से नशा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर डॉक्टर एस चन्नाप्पा द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक, नगर राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना मंडी, सहारनपुर पुलिस की बाबा लाल दास रोड कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार दो स्मैक तस्करों से मुठभेड़ हो गई, पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया, पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है, घायल बदमाश नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र इस्लाम निवासी सिरचंडी थाना भगवानपुर, हरिद्वार को मौके से करीब 510 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये), एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को मौके से इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में पूर्व में भी थाना भगवानपुर से जेल जा चुका है। घटनाक्रम के संबंध में थाना मंडी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

संभावित लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए सेवाएं पूरी तरह क्रियाशील रखी जाए मण्डलायुक्त

Audio Player

सहारनपुर : मण्डलायुक्त ए.वी. राजमौलि ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए  कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिए मण्डल की एम्बुलेंस सेवाएं पूरी तरह मुस्तैद रखी जाए। उन्होने कहा कि बच्चों को अस्पताल तक इलाज के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस पूरी मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता से संवेदनशील व्यवहार, इलाज दिलाने में मदद के लिए स्टाॅफ को प्रशिक्षित किया जाए। बच्चों को तत्काल उपचार देने के लिए सभी एंबुलेंसों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की कार्रवाही को अंतिम रूप दिया जाए।

राजमौलि ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि कोरोना की लडाई में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाएं लाइफलाइन साबित हुई है। एम्बुलेंस सेवाएं संभावित तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा के लिये पूरी तरह से क्रियाशील रहे। एम्बुलेंस के स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए, जिससे किसी भी  विकट स्थितियां आने पर वो किस प्रकार से बच्चों की मदद करेंगे। एम्बुलेंस सेवाओं को बच्चों के उपचार के लिये सभी जीवनरक्षक उपकरणों से लैस किया जाए। जिससे उनको अस्पताल तक पंहुचाने और इलाज दिलाने तक प्राथमिक उपचार दिया जा सके।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सतत निगरानी और कोविड प्रबंधन से कोरोना की पहली लहर पर विजय हांसिल कर संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए पूर्व से ही तैयारियां पूरी कर ली जाए। मण्डल की सभी पीएचसी एवं सीएचसी को एलर्ट रहने  को निर्देश निर्गत कर दिये जाए।  18 साल से कम उम्र के बच्चों को मेडिकल किट पंहुचाई जाने के काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि  मण्डल में टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाया जाए। उन्होने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मुख्य मार्गों से जोडने के भी निर्देश दिये है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लडने के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस की टीम सरकार के निर्देशों का पालन कर रहीं है। एम्बुलेंस में 24 घंटे इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशयन और पायलट लोगों की टीम दिन-रात काम में रखा जायेंगा। इनकी मदद से ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोगियों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों तक इलाज के लिए पंहुचाया जाने की भी व्यवस्था की जाए।

पौने दो करोड़ से बनेंगे डिवाइडर व सड़क पटरी 

Audio Player

सहारनपुर : बेहट रोड पर कुष्ठ आश्रम से पुरानी चुंगी चैक तक डिवाइडर व सड़क पटरी निर्माण तथा नाला मरम्मत कार्य का मेयर संजीव वालिया ने सड़क पर गेंती मारकर शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इस दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के अलावा अनेक पार्षद और भाजपा नेता शामिल रहे।

बेहट रोड पर डिवाइडर का निर्माण पुल जोगियान से पुरानी चुंगी चैक तक तथा कुष्ठ आश्रम से आगे कुंवर पैलेस तक निर्माण हो चुका है। कुष्ठ आश्रम और पुरानी चुंगी के बीच के भाग पर अभी डिवाइडर निर्माण होना है। शहर के विकास में बड़े मार्गो के चैड़ीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। आज उसी कड़ी में कुष्ठ आश्रम से पुरानी चुंगी चैक तक के डिवाइडर निर्माण कार्य की शुरुआत मेयर संजीव वालिया, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन आदि ने कुष्ठ आश्रम चैक के सामने निर्माण स्थल के शुरुआती केंद्र पर पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर तथा सड़क पर गंेती मारकर की गयी।

मेयर वालिया ने बताया कि पुरानी चुंगी चैक से कुष्ठ आश्रम तक डिवाइडर निर्माण के अलावा सड़क के किनारे पटरी व नाला मरम्मत का कार्य भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर करीब पौने दो करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। सहारनपुर की तीन साल में बदलती सूरत इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने दिल्ली रोड, बेहट रोड, देहरादून रोड, गंगोह रोड तथा राकेश कैमिकल्स से भारत माता चैक तक सड़कों का निर्माण तथा अनेक विकास कार्य कराकर शहर के लोगों को एक बेहतर शहर देने का प्रयास किया है। इस मौके पर पूर्व अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, एई निर्माण एच ए नकवी पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश सेठी, पार्षद ज्योति अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, नंद किशोर शर्मा, गोपालदास, हाजी बहार अहमद, रामपाल सैनी, अंशुल गुप्ता, श्याम सुंदर खेड़ा, मयंक गर्ग, संजय जैन, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए निगम ने स्थापित किया ग्रीन कोष

Audio Player

सहारनपुर : नगर निगम में पौधारोपण व जल संरक्षण सहित पर्यावरणीय कार्यो को गतिशील करने के लिए आज ग्रीन कोष की स्थापना की गयी । नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोष में चांदी का एक सिक्का डालकर कोष की शुरुआत की। इस अवसर पर मौजूद जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों व वैज्ञानिकों ने भी कोष में राशि डालकर अभियान को आगे बढ़ाया। नगर निगम में शनिवार की शाम देश के जाने माने पर्यावरणविदों व जल संरक्षण पर कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों और वैज्ञानिकों के साथ पांवधोई-ढमोला आदि नदियों के पुनर्जीवन और उन्हें प्रदूषण मुक्त करने के अलावा कूड़ा प्रबंधन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, तालाबों के जीर्णोद्धार, वृहद वृक्षारोपण आदि मुद्दों पर काफी विस्तार से चर्चा हुयी। अनेक भूवैज्ञानिकों व अधिवक्ताओं ने भी अपने सुझाव दिए।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ग्रीन कोष की स्थापना करते हुए बताया कि इसमें कोई भी व्यक्ति बीज, पेड़, पौधे, चंदा आदि के सहयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसका एक अलग राष्ट्रीयकृत बैंक में एकाउंट होगा,उसी में यह कोष जमा कराया जा सकेगा। इस कोष का उपयोग वृक्षारोपण व पर्यावरण से जुड़े मामलों पर व्यय किया जा सकेगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा कान्हा उपवन गौशाला, रेन वाटर हार्वेस्ंिटग, वृक्षारोपण, मियावाकी वनों के निर्माण , पांवधोई की सफाई,एमआरएफ सेंटरों की स्थापना, शहर में लगाये गए 180 कम्युनिटी कंपोस्टरों व गौअंत्येष्टि स्थल की जानकारी देते हुए बताया कि पांवधोई के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी में दो प्रोजेक्ट बनाये गए हैं। जिन पर जल्दी काम शुरु किया जायेगा। इससे पूर्व निगम के पर्यावरण प्लानर उमर सैफ ने सभी वैज्ञानिकों का परिचय देते हुए निगम द्वारा जल संरक्षण व नदियों के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। जल पाठशाला व प्लास्टिक के निस्तारण पर भी चर्चा हुयी। इससे पूर्व सभी वैज्ञानिकों ने पांवधोई नदी किनारों का  भी भ्रमण किया।

बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी के अलावा  शिवालिक मिशन के सुनील गुप्ता, सेंटर वाटर पीस गाजियाबाद के अध्यक्ष संजय कश्यप, लोकेश शर्मा गाजियाबाद, शाबुद्दीन प्रेसीडेंट आफ फाउंडेशन इंटरनेशनल एडवेंचर, आदिल रशीद पानी,डाॅ.मौहम्मद इलियास एचआईएफएफईडी के अलावा, अंकित शर्मा,श्याम सिंह, राघव, दिनेश त्यागी एडवोकेट, संजय जैन एडवोकेट, विपिन गुप्ता एडवाकेट,पांवधोई के डाॅ.वीरेन्द्र आज़म आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.