New Ad

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार अपराह्न एसजीपीजीआई पहुंचे

0 229
Audio Player

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार अपराह्न एसजीपीजीआई पहुंचे। वह डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के साथ क्रिटिकल केयर आईसीयू गए। जहां उन्होंने उपचार की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। प्रोफेसर धीमान ने बताया कि उनकी चैतन्यता की स्थिति में पिछले दिन की तुलना में हल्का सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होने आंखें खोलीं और कैसे हैं पूछने पर हल्की प्रतिक्रिया दी। उनका रक्तचाप,  हृदयगति इत्यादि महत्वपूर्ण मानक नियंत्रण में है।

कल्याण सिंह को रविवार शाम लोहिया संस्थान से रेफर कर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात कर हालचाल लिया। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां  जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर एक्यूट, बैक्टीरियल पैरोटिसिस एवं सेपस्सि की शिकायत पाई गई। इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण होता है। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कोएंटीबायोटिक्स सहित अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। सेपस्सि के अन्य पैरामीटर भी सामान्य हो गए। मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.