New Ad

नामांकन वापसी के बाद 5 विकास खंडों में निर्विरोध होंगे ब्लाक प्रमुख 8 विकास खंडों में कल होगा मतदान

0 415

फतेहपुर : क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन में आज नामांकन पत्रों की वापसी के दौरान 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।जिससे इनका ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशियों प्रमुख बनना तय हो गया।निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन वापसी के दिन अमौली विकासखंड से विनीता देवी ने नामांकन वापस लिया ।वही तेलियानी ब्लॉक से मंजू देवी व हथगाम  से नेहा यादव तथा विजयीपुर से ममता देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

नामांकन वापसी के बाद पांच विकास खंडों के भाजपा प्रत्याशियों  निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो  गया है।  ऐंराया विकासखंड से प्रदेश के राज्य मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के पुत्र अनुज प्रताप सिंह पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनके खिलाफ कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था। नामांकन वापसी के बाद अब देवमई , खजुहा, मलवां, अशोथर, हसवां, बहुआ, भिटौरा व धाता में कल मतदान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.