लखनऊ में 507 कोरोना के नए मरीज, 5 की मौत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। जो रोज नए-नए रिकाॅर्ड बना रहा है। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 4,473 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 50 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कुल 40,191 मामले सक्रिय हैं और अबतक 1,778 की मौत हो चुकी है।
लखनऊ में सोमवार को सबसे ज्यादा 507 कोरोना मरीज पाए गए है। कानपुर में 415, वाराणसी में 194, गोरखपुर में 186, प्रयागराज में 166, बरेली में 142 और हरदोई में 49 नए कोविड-19 के नए मामले सामने आए है। इस दौरान कानपुर में सबसे ज्यादा 7, वाराणसी में 6, लखनऊ में 5, गोरखपुर और मेरठ में 4-4 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। इससे पहले 31 जुलाई को प्रदेश में सर्वाधिक 4,453 मरीज मिले थे।
अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि यूपी में 24 घंटों में कोरोना के 4,473 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के 40,191 मामले ऐक्टिव है। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,778 पहुंच गई है। अबतक इस महामारी से इलाज के बाद 55,393 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 97 हजार के पार जा पहुंची है।
अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 4,473 मामले के साथ ही कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 97,362 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से अबतक 55,393 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 40,191 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका राज्य के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं