
लखनऊ : आज फ़खरुल उलेमा मेमोरियल एजूकेशन एण्ड वेलफेअर ट्रस्ट और शिया इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वावाधान में शिया इण्टर कालेज छात्रों के बीच कला प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की लगभग 56 छात्राओं ने भाग लिया। कला प्रतियोगिता का विषय था अवध के हेरिटेज भवन। छात्रों ने काफी अच्छा काम किया, इस प्रतियोगिता में छात्रों ने सतखण्डा, रुमीगेट, घंटाघर, इमामबाड़ा व पुराने मन्दिर की पेन्टिंग बनायी, जोकि काफी सराहनीय थे। इस प्रतियोगिता को डा0 सरवत तक़ी ने आयोजित कराया था, जिसमें कालेज की प्राधानाध्यापिका सबा रज़ा कला अध्यापिका शाहीन ने पूर्ण सहयोग किया।
प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरिण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मौलाना ऐजाज़ अतर व विशिष्ट अतिथि एस.एन.लाल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सफतला प्राप्त करने वालों में प्रथम पुरस्कार पाने वाली तूबा नूर, द्वितीय पुरस्कार पाने वाली शिरीन सिद्दीक़ी, तृतीय पुरस्कार पाने वाली सुकैना हसन व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली मरियम, आफरीन फात्मा, सोमाना तरन्नुम है। इस अवसर पर कालेज के स्टाफ की अध्यापिकायें भी उपस्थित थी।