New Ad

अन्न महोत्सव में बीएसए और प्रधान ने बांटा राशन किट।

0 86

बहराइच : प्रधानमंत्री द्वारा गरीबो के लिये चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आज अन्न महोत्सव मनाया गया।जिसके लिये नियुक्त किये गए अधिकारियों ने स्वयं राशन किट का वितरण अपनी देखरेख में करवाया।इस दौरान व्यवस्था में लगाए गए नोडल अधिकारी क्षेत्र में लगातार भृमण करते रहे।आज चित्तौरा के मकोलिया ग्रामसभा में भव्य रूप में अन्न महोत्सव मनाया गया।ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज़ किया

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय तेलियनपुरवा के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।इसी दौरान टेलीविजन पर प्रधानमंत्री का लाईव प्रोग्राम का प्रसारण ग्रामीणों के सामने किया गया।कार्यक्रम के बाद ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने मौजूद ग्रामीणों को प्रधान शबीना के साथ संयुक्त रूप से राशन किट का वितरण किया।इस दौरान श्री अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशन में गरीबों के लिए चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना से लोगों को काफी राहत मिल रही है इस संघर्ष के समय ये राशन मिलने से गरीबों को अपने परिवार को पालने में काफी आसानी हो गई है।

इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीओ सरयू नहर खण्ड पंचम देवेन्द्र सिंह अपने सहयोगी जेई अंकित वर्मा के साथ क्षेत्र का भृमण करते रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका मकोलिया श्वेता ने किया संकुल संकुल प्रभारी सूर्यकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय मकोलिया रमना तेलियनपुरवा तथा नरयनापुर के शिक्षकों ने सहयोग दिया।इस अवसर पर कोटेदार मोहम्मद अहमद,हाजी रईस,गोविंद यादव,शुबराती,आज़ाद,शाबान,अमीन अब्दुल करीम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.