लखनऊ : वुडनस्ट्रीट ने लखनऊ के गोमती नगर में अपने नए एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया। ब्रांड ने पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 20 से अधिक शहरों में 30 स्टोर्स खोल चुकी है। टियर 2 शहरों में अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ.कस्टमाइज़ फर्नीचर लाने के उद्देश्य से नवाबों के शहर लखनऊ में अपना यह आधुनिक स्टोर खोला है। वुडनस्ट्रीट ने को फाउंडर वीरेंद्र सिंह राणावत ने इस कदम के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और कहा लखनऊ हमेशा से हमारी ऑनलाइन बिक्री के लिए एक अहम शहर रहा है और यहां एक स्टोर खोलने के बाद अब ग्राहक हमारे स्टोर पर आ कर फर्नीचर को एक्सपीरियंस कर सकेंगे और हमारे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को भी समझ सकेंगे। लखनऊ में यह हमारा पहला स्टोर है।
हम टियर 2 शहरों में अपने एक्सपेंशन कर रहे हैं, और अब तक के परिणामों को देखकर हमे उम्मीद है आने वाले समय में हम शहर में और स्टोर्स खोलेंगे। यह स्टोर आधुनिक वर्चुअल रियलिटी तकनीक से बना हुआ है, जिसका अनुभव यहां आने वाले ग्राहकों ने पहले कभी नहीं किया होगा। लखनऊ स्टोर पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है और आसपास के शहरों जैसे कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि से ऑर्डर संभालने के लिए सक्षम है। लखनऊ के गोमती नगर में खुला यह स्टोर शहर के लोगों की अफोर्डेबल प्राइस में लक्ज़री फर्नीचर की डिमांड को पूरा करेगा। साथ ही उन लोगो के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा जो मॉर्डन डिज़ाइन का कस्टमाईज फर्नीचर की इच्छा रखते है।