पाकिस्तान : आतंक का गढ़ बन चुका है। दुनिया में कहीं भी आतंकवाद है तो उसकी जड़ें पाकिस्तान में जरूर होंगी। यही कारण है कि दुनिया के तमाम देश भी कई बार पाकिस्तान पर आरोप लगा चुके हैं कि वह अपनी सीमा में आतंकियों को शरण दे रहा है। अब गुरुवार को काबुल में हुए आत्मघाती सीरियल ब्लास्ट से भी यह बात साफ हो गई है। इन हमलों में भी पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आ रहा है। दरअसल, हमलों के पीछे जिस खूंखार आतंकी असलम फारुक का नाम जुड़ रहा है वह पाकिस्तानी ही है। माना जा रहा है कि इस हमले की योजना यहीं से तैयार हुई है।
अंग्रेजी वेबसाइट सीएनएन का दावा है कि काबुल के हमले के पीछे अमीर मावलावी असलम फारुक ही है। फिलहाल, असलम फारूक पाकिस्तानी आईएसआईएस के का चीफ है। काबुल गुरुद्वारे में हुए जिस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, उसमें भी फारुक का ही हाथ था। चार अप्रैल 2020 को अफगान सैनिकों ने इसे गिरफ्तार किया था। इस दौरान पूछताछ में असलम फारुक ने हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को स्वीकार किया था। पाकिस्तानी आतंकी असलम फारुक पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था, लेकिन बाद में यह तहरीक-ए-तालिबान के साथ आया। इसके बाद उसका आतंक लगातार बढ़ता ही गया और 2019 में फारुक आईएसआईएस-के में प्रमुख के रूप में शामिल हुआ।